ट्रोलिंग के बाद रीम शेख ने प्लेन क्रैश विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेरी बहन उसी फ्लाइट…’

KNEWS DESK –  गुजरात के अहमदाबाद में हुए भयावह एयर इंडिया प्लेन क्रैश ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में कई लोगों की जान चली गई, जिससे हर तरफ शोक का माहौल है। ऐसे में एक्ट्रेस रीम शेख एक वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं। अब रीम ने इस मुद्दे पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर सफाई दी है।

पोज देकर निकल गईं रीम, लोग भड़क उठे

दरअसल, प्लेन क्रैश की खबर सामने आने के बाद रीम शेख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें पैपराजी उन्हें देखते ही कुछ सवाल पूछते हैं। रीम बिना किसी प्रतिक्रिया के सिर्फ कैमरे की तरफ देखकर पोज देती हैं और वहां से चली जाती हैं। यही बात लोगों को नागवार गुजरी और सोशल मीडिया पर उन्हें ‘इंसेंसिटिव’ कहा जाने लगा।

“मेरी बहन एयर इंडिया में काम करती है”

इन तमाम आरोपों और ट्रोलिंग के बीच रीम शेख ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक स्टेटमेंट जारी किया। उन्होंने लिखा,“सबसे पहले जो लोग मुझे ट्रोल कर रहे हैं कि मुझे क्रैश की जानकारी नहीं थी, कृपया रुक जाइए। मेरी बहन एयर इंडिया के लिए उड़ान भरती है। जब हादसा हुआ, मैं उन लोगों में से थी जिन्हें सबसे पहले इसकी खबर मिली। मैंने अपनी बहन को टूटते हुए देखा है। वो घर पर बैठकर रो रही थी और अपने क्रू मेंबर्स को खोने का ग़म बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी। ये सिर्फ एक न्यूज़ हेडलाइन नहीं है, ये मेरे लिए बेहद निजी है।”

https://x.com/Brahmingen/status/1933748057599774734

पैप के सवाल को लेकर दी सफाई

रीम ने ये भी कहा कि जिस पैपराजी ने सवाल पूछा था, उसने सीधे-सीधे प्लेन क्रैश का ज़िक्र नहीं किया था। उन्होंने कहा, “उसने बस कहा ‘कल के बारे में कुछ बोलो’। ऐसे में मुझे समझ नहीं आया कि वो किस बारे में बात कर रहा है। मैं किसी भी सेंसिटिव मुद्दे पर बिना पूरी जानकारी के बयान नहीं देना चाहती। इसका मतलब ये नहीं कि मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं कैमरे के सामने शोक मनाने का नाटक नहीं कर सकती।”

Reem Shaikh

रीम ने आगे लिखा, “मुझे मीडिया के सामने बात करना पसंद नहीं है। जो लोग मुझे बेपरवाह और बेशर्म कह रहे हैं, उनसे सिर्फ एक गुज़ारिश है – किसी इंसान को सिर्फ एक पल देखकर जज मत कीजिए। मेरी बहन उन लोगों के साथ काम करती थी। हमने इस त्रासदी को व्यक्तिगत रूप से महसूस किया है। मैंने उसे टूटते देखा है, उसके साथ खुद भी रोई हूं।”

लोगों से की संवेदनशीलता की अपील

रीम शेख ने अपनी बात खत्म करते हुए लिखा, “ये एक राष्ट्रीय शोक का समय है। हमें मिलकर संवेदना जतानी चाहिए, न कि किसी को नीचा दिखाकर खुद को सही साबित करने की कोशिश करनी चाहिए।”