डिजिटल डेस्क- ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली विदेश यात्रा पर रवाना हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया के दौरे पर गए है। बताते चलें कि पीएम मोदी कनाडा में होने वाली G-7 बैठक में हिस्सा लेते हुए भारत का मजबूती से पक्ष रखेंगे। पीएम मोदी का ये दौरा बेहद अहम माना जा रहा। कनाडा में होने वाली जी-7 समिट के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से पीएम मोदी की मुलाकात होने के आसार हैं। प्रधानमंत्री मोदी 15 और 16 जून को साइप्रस जाएंगे। 16 और 17 जून को कनाडा, इसके बाद वह 18 जून को वह क्रोएशिया जाएंगे। 19 जून वह भारत वापस लौट आएंगे।
साइप्रस के राष्ट्रपति के बुलावे पर जाएंगे साइप्रस
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के निमंत्रण पर 15 और 16 जून को साइप्रस का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि साइप्रस यूरोपीय संघ का एक करीबी मित्र और एक जरूरी साझेदार भी है। यह यात्रा ऐतिहासिक संबंधों को और मजबूत करने में मदद करेगी। यह व्यापार, निवेश, सुरक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में दोनों देशों के संबंधों को बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगा।
किसी भारतीय पीएम की क्रोएशिया यात्रा होगी
प्रधानमंत्री मोदी में 18 जून 2025 क्रोएशिया जाएंगे। यहां किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा होगा। पीएम यहां की राजधानी जाग्रेब में क्रोएशियाई पीएम आंद्रेज प्लेंकोविच से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय वार्तालाप करेंगे। इसके साथ ही वह क्रोएशिया के राष्ट्रपति जोरान मिलानोविच से भी मुलाकात करेंगे। पीएम की यह यात्रा यूरोपीय संघ ( EU) भागीदारों के साथ रिश्ते मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता को भी दर्शाएगा।