डिजिटल डेस्क- उत्तराखंड में केदारनाथ जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि गुप्तकाशी से केदारनाथ धाम जा रहे आर्यन एविएशन का हेलीकॉप्टर गौरीकुण्ड-सोनप्रयाग के जंगलो में क्रैश हो गया। हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की जानकारी सामने आने के बाद बचाव दल और रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई। इस हादसे में अभी तक एक बच्चे समेत 5 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है।
सुबह 5ः20 पर गुप्तकाशी जाते वक्त हुआ हादसा
उत्तराखंड केदारनाथ के पास जो हेलिकॉप्टर क्रेश हुआ है। उसने आज सुबह लगभग 5:20 बजे केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी, जो कुछ ही मिनिटों बाद गौरीकुंड के पास हादसे का शिकार हो गया। हेलिकॉप्टर में सवार लोग उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के बताए जा रहे हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाया और इसके साथ ही प्रशासन को जानकारी दी।
मृतकों की हुई पहचान
घटना में एक मासूम समेत 5 लोगों की मौत हो गई। घटना में मरने वालों की पहचान राजवीर (पायलट), विक्रम रावत बीकेटीसी निवासी रासी ऊखीमठ, विनोद, श्रद्धा, राशि (उम्र 10 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख
गौरीकुंड के पास हुए इस हादसे पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जनपद रुद्रप्रयाग में हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।