KNEWS DESK – प्राइम वीडियो के रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ में महज कुछ एपिसोड्स के बाद ही हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो की दो चर्चित कंटेस्टेंट्स – उर्फी जावेद और अपूर्वा मुखीजा – की दोस्ती अब खुलकर दुश्मनी में बदल चुकी है। जहां शो की शुरुआत में दोनों एक-दूसरे को बहन मानते हुए ‘सिस्टर कोड’ निभाने की बात कर रही थीं, वहीं अब सोशल मीडिया और शो में दोनों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है।
क्या है उर्फी और अपूर्वा के झगड़े की वजह?
दरअसल, विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब एक इमोशनल मोमेंट में अपूर्वा अपनी मां को याद कर रोने लगीं। इस पर उर्फी ने उन्हें तसल्ली देने की कोशिश की, लेकिन अपूर्वा ने गुस्से में उनसे कहा कि उन्हें अकेला छोड़ दिया जाए। उर्फी को ये बात नागवार गुज़री और उन्होंने जन्नत जुबैर और अन्य कंटेस्टेंट्स से कहा, “मुझे ऐसे बात करने वाले लोग पसंद नहीं हैं। वो मेरे लेवल की नहीं है।” इसके बाद दोनों के बीच अनबन और बढ़ती चली गई।
इस झगड़े की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे अपूर्वा ने खुद शेयर करते हुए लिखा,“उर्फी को मानना पड़ेगा, हम एक जैसे नहीं हैं।” इसके जवाब में उर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पलटवार करते हुए लिखा,“हम एक जैसे नहीं हैं क्योंकि मैं उसकी तरह बदतमीज नहीं हूं। अगर बदतमीज होना ही कूल होने की पहचान है, तो मैं उस गैंग का हिस्सा नहीं बनना चाहती।” उर्फी ने आगे शो में कहा,“अगर वो हर बात पर चिढ़ती है, तो मैं दोस्ती नहीं रख सकती। मुझे रिस्पेक्ट चाहिए क्योंकि वो मेरी जूनियर है।”

‘द ट्रेटर्स’ शो में क्या है खास?
‘द ट्रेटर्स’ एक इंटरनेशनल फॉर्मेट पर आधारित मर्डर मिस्ट्री-थीम वाला रियलिटी शो है, जिसे करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। इसमें 20 सेलिब्रिटीज और इन्फ्लुएंसर्स दो ग्रुप्स में बंटे होते हैं, ट्रेटर्स: जो धोखे से खेलते हैं। फेथफुल: जो सच्चे और ईमानदार होते हैं।
हर एपिसोड में धोखा, मनोवैज्ञानिक चालें और सस्पेंस की भरमार देखने को मिलती है। शो में उर्फी जावेद, अपूर्वा मुखीजा, अंशुला कपूर, रफ्तार और राज कुंद्रा जैसे नामी चेहरे शामिल हैं। शो का पहला बड़ा मोड़ तब आया जब अपूर्वा ने ट्रेटर के रूप में राज कुंद्रा की पहचान कर ली, जिसके बाद वे एलिमिनेट हो गए।