KNEWS DESK – बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री बिपाशा बसु इन दिनों ट्रोलर्स के निशाने पर हैं, लेकिन उन्होंने जिस सधी हुई और दमदार अंदाज में जवाब दिया है, वो हर महिला के आत्मविश्वास की मिसाल बन गया है। मां बनने के बाद बढ़े हुए वजन को लेकर सोशल मीडिया पर उन पर मीम्स और निगेटिव कमेंट्स की बाढ़ आ गई थी। लेकिन बिपाशा ने साफ कहा है – “इन बातों से मेरी पहचान तय नहीं होती।”
बिपाशा ने ब्यूटी इंफ्लुएंसर श्वेता विजय नायर के एक वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी बात रखी। वीडियो में श्वेता ने बताया था कि कैसे मां बनने के बाद महिलाओं पर हर चीज़ ‘परफेक्ट’ करने का दबाव होता है – चाहे वो घर हो, काम हो या शरीर का शेप। इसपर बिपाशा ने लिखा, “उम्मीद करती हूं कि लोग इतने नीच न बनें, और जो महिलाएं रोजाना न जाने कितनी भूमिकाएं निभाती हैं, उन्हें सराहें और सपोर्ट करें।”
“मीम्स मुझे नहीं, समाज की सोच को परिभाषित करते हैं” – बिपाशा
बिपाशा ने आगे लिखा कि,“मैं एक आत्मविश्वासी महिला हूं। मेरे पास एक समझदार पति है, एक सपोर्टिव परिवार है। जो ट्रोल्स हैं या जो लोग मेरा मजाक उड़ाते हैं, वो मेरी पहचान तय नहीं कर सकते।”
उन्होंने कहा कि अगर उनकी जगह कोई और महिला होती, तो शायद वो इन टिप्पणियों से टूट सकती थी। ऐसे ट्रोल्स ये दिखाते हैं कि हमारा समाज आज भी महिलाओं के शरीर, फैसलों और रोल्स को लेकर कितनी गलत धारणाएं रखता है।
बिपाशा बसु ने अपने संदेश में खासतौर पर महिलाओं से अपील की कि वे एक-दूसरे की तारीफ करें, साथ दें और आवाज उठाएं। उन्होंने कहा कि जब महिलाएं एक-दूसरे की ताकत बनती हैं, तभी बदलाव आता है। “अगर और भी महिलाएं अपनी आवाज उठाएं और एक-दूसरे की सराहना करें, तो महिलाएं और भी आगे बढ़ेंगी।”
बिपाशा बसु का निजी जीवन और करियर
बिपाशा बसु ने अपने फिल्मी करियर में ‘राज’, ‘जिस्म’, ‘नो एंट्री’, ‘धूम 2’ जैसी कई यादगार फिल्मों में काम किया है। 2016 में उन्होंने एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी की, और 2022 में दोनों ने एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया। मां बनने के बाद बिपाशा ने काम से थोड़ा ब्रेक लिया, लेकिन वह सोशल मीडिया और पब्लिक इवेंट्स में एक्टिव रहती हैं।