सीतापुर में 4, अंबेडकर नगर में 5 लोग डूबे, सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान ले जताया शोक

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के सीतापुर और अंबेडकर नगर में डूबने से कई लोगों की मौत हो गई। अलग-अलग जिलों में हुई इस घटना से शासन में हड़कंप मच गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान ले त्वरित बचाव कार्य करने के निर्देश देते हुए शोक व्यक्त किया। पहला मामला सीतापुर जिले के तंबौर थानाक्षेत्र का है, जहां नदी में कई बच्चे डूब गए। शुक्रवार से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी तक चार बच्चों की मौत हो चुकी है। देवांश और राहुल नाम के बच्चे का शव नदी से बरामद किया गया है। इसके अलावा दो और बच्चों की लाश बरामद की जा चुकी है। यानी कि अभी तक चार बच्चों की लाश मिल चुकी है।

नाव पलटने से डूबे 5 लोग

वहीं दूसरा मामला अंबेडकरनगर का है, जहां सरयू नदी में नाव पलट गई। नाव पलटने से पांच लोग नदी में डूब गए। दो लोगों को प्रशासन ने जिंदा बचाया। एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है। वहीं दो लोगों की तलाश जारी है। कश्मीरिया से अंतिम संस्कार में शामिल के लिए पांचों युवक आए थे। दो सगे भाई को तलाश जारी है। टांडा कोतवाली क्षेत्र के महादेवा घाट पर हादसा हुआ है।

लेखपाल की पुष्टि के बाद जागी पुलिस

लोगों के डूबने के बाद पुलिस की लापरवाही देखने को मिली। घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची। पुलिस घटना को लखीमपुर इलाके का मानती रही। इसके बाद अकबरपुर के लेखपाल विक्रम सिंह घटनास्थल पर पह़ुंचे। उन्होंने घटनास्थल तंबौर में होने की पुष्टि की। इसके बाद पुलिस जागी।

सीएम योगी ने लिया हादसों का संज्ञान

अलग-अलग जिले में हुए हादसे की जानकारी पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए त्वरित बचाव करते हुए राहत कार्य में तेजी लाने, घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर समुचित इलाज कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृत लोगों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।