शादी से पहले दो बार फेल हुआ सोनम की हत्या का प्लान, राजा रघुवंशी हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा

KNEWS DESK- राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। सोनम और उसके प्रेमी राज ने राजा की हत्या की साजिश शादी से पहले ही दो बार रची, लेकिन दोनों बार विफल रहे। आखिरकार शादी के 11 दिन बाद मेघालय हनीमून ट्रिप पर ले जाकर सोनम ने पति राजा रघुवंशी को मौत के घाट उतार दिया। राजा का शव 200 फीट गहरी खाई से बरामद किया गया, जहां उसे सोची-समझी साजिश के तहत धक्का दिया गया था।

पुलिस जांच में सामने आया है कि सोनम और उसके प्रेमी राज ने शादी से पहले दो बार राजा की हत्या की कोशिश की थी, लेकिन हर बार किस्मत ने साथ नहीं दिया या योजना पूरी नहीं हो सकी।

  1. पहली साजिश – ‘बुर्के’ वाली चाल:
    सोनम ने योजना बनाई कि वह अचानक गायब हो जाएगी, जिससे लगे कि वह नदी में बह गई है या उसका अपहरण हो गया है। इस योजना के लिए सोनम ने बुर्का पहनकर खुद को छिपाने की कोशिश की, लेकिन यह योजना फेल हो गई।

  2. दूसरी साजिश – नकली शव और स्कूटी:
    दूसरी बार योजना थी कि किसी अन्य लड़की की हत्या कर, उसके शव को सोनम की स्कूटी के साथ जला दिया जाएगा, ताकि ऐसा लगे कि सोनम की हत्या हो गई है। यह प्लान भी सफल नहीं हो पाया और तब तक सोनम और राजा की शादी हो गई।

शादी के कुछ ही दिन बाद सोनम और राजा हनीमून पर मेघालय गए। यहीं सोनम ने अपने प्रेमी राज और अन्य साथियों के साथ मिलकर राजा को सुनियोजित तरीके से मारने की साजिश रची। राजा को पहाड़ के पास ले जाकर धक्का दे दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने इस मामले में अब तक सोनम, उसका प्रेमी राज और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि इन तीनों में से एक राज का चचेरा भाई है और बाकी दो सोनम व राज के करीबी दोस्त हैं। हत्या के लिए किसी को सुपारी नहीं दी गई थी, बल्कि दोस्ती और भरोसे के चलते सभी ने इस वारदात में साथ दिया।

शुरुआत में यह मामला दुर्घटना का लग रहा था, लेकिन पुलिस को सोनम के बयानों में विरोधाभास मिला। गहन पूछताछ और फोन रिकॉर्ड्स व लोकेशन ट्रेसिंग के बाद पुलिस को सोनम और राज की साजिश का शक हुआ। पूछताछ में सबूत पक्के होते गए और आखिरकार हत्या की कहानी सामने आ गई।

फिलहाल, सोनम, राज और तीन अन्य आरोपी पुलिस हिरासत में हैं। पुलिस इस पूरे केस की चार्जशीट तैयार करने में जुटी है और उम्मीद है कि यह मामला जल्द ही कोर्ट में पहुंचेगा। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मजबूत सबूत मौजूद हैं और उन्हें कड़ी सजा दिलाने की पूरी तैयारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें-   अंकित गुप्ता ने डेटिंग की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, कहा – ‘मेरी इज्जत पब्लिक प्रॉपर्टी है’