भारत में कोरोना फिर हुआ सक्रिय, JN-1 वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता, केरल बना हॉटस्पॉट

KNEWS DESK-  देश में एक बार फिर कोरोना वायरस का खतरा तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। इस बार कोरोना का नया वेरिएंट JN-1 चर्चा में है, जो ओमिक्रोन वेरिएंट से अधिक संक्रामक बताया जा रहा है। केरल से लेकर दिल्ली और महाराष्ट्र तक कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जनता से मास्क पहनने, सावधानी बरतने और भीड़भाड़ से बचने की अपील की है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में कोरोना के 7,131 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक 10,976 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। संक्रमण से अब तक 78 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को केरल और पश्चिम बंगाल में 2 लोगों की जान कोरोना से गई।

केरल में कोरोना के कुल 2,055 एक्टिव केस हैं। यहां हर दिन 100 से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। अब तक 3736 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 20 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य सरकार लगातार निगरानी बढ़ा रही है और स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने पर काम कर रही है।

केरल के बाद गुजरात कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां 1358 एक्टिव केस हैं और अब तक 1015 मरीजों की रिकवरी हो चुकी है। राज्य में कोरोना से 2 लोगों की मौत दर्ज की गई है। गुजरात में भी संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है और प्रतिदिन 70 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं।

अच्छी खबर यह है कि अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं है। दोनों राज्यों में पहले संक्रमण के मामले सामने आए थे, लेकिन अब सभी मरीज ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, JN-1 वेरिएंट की संक्रमण दर अधिक हो सकती है लेकिन अब तक इसके लक्षण गंभीर नहीं पाए गए हैं। अधिकतर मरीजों में माइल्ड लक्षण जैसे बुखार, गला खराब होना, थकान और सूखी खांसी देखी जा रही है। हालांकि कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग, बुजुर्ग और पूर्व रोगी इसके प्रति ज्यादा संवेदनशील हो सकते हैं।

अन्य राज्यों की स्थिति-

राज्य एक्टिव केस रिकवरी मौतें
दिल्ली 714 1,748
पश्चिम बंगाल 747 2
उत्तर प्रदेश 251
महाराष्ट्र 629
कर्नाटक 395
पंजाब 29

ये भी पढ़ें-   इजरायल के ड्रोन अटैक से ईरान को हुआ भारी नुकसान, 78 की मौत, 320 घायल