AI-171 विमान हादसे के बाद एअर इंडिया ने परिजनों की सहायता के लिए बनाए सहायता केंद्र, हेल्पलाइन नंबर जारी

KNEWS DESK- बीते गुरुवार दोपहर अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 भीषण हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 241 लोगों की जान चली गई। विमान में कुल 242 यात्री और क्रू सदस्य सवार थे, जिनमें से सिर्फ एक व्यक्ति ही जीवित बच पाया है। एयर इंडिया ने इस दुखद घटना की पुष्टि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर की है।

दुर्घटना के बाद एअर इंडिया ने मृतकों के परिजनों की सहायता के लिए तत्काल अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली और लंदन के गैटविक एयरपोर्ट पर विशेष सहायता केंद्र (Assistance Centers) स्थापित किए हैं। इन केंद्रों पर परिजनों को हर संभव जानकारी, भावनात्मक सहयोग और जरूरी लॉजिस्टिक सहायता दी जा रही है।

इसके साथ ही एयरलाइन ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं-

  • भारत के भीतर से कॉल करने के लिए: 1800 5691 444

  • भारत के बाहर से कॉल करने के लिए: +91 8062779200

https://x.com/airindia/status/1933354452620304457

एअर इंडिया ने कहा है कि प्रभावित परिवारों को हर प्रकार की मदद पहुंचाने के लिए विशेष टीमों को तैनात किया गया है। एयरलाइन लगातार स्थानीय प्रशासन, विदेश मंत्रालय और राहत एजेंसियों के साथ संपर्क में है।

इस दुखद घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह अहमदाबाद पहुंचे और घटनास्थल के दौरे के बाद वे अस्पताल में भर्ती इकलौते जीवित यात्री से भी मुलाकात करेंगे।

सरकार ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और विमान के ब्लैक बॉक्स को बरामद कर लिया गया है। आने वाले दिनों में दुर्घटना के तकनीकी कारणों को लेकर विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी। पूरे देश में इस त्रासदी को लेकर शोक की लहर है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं।