‘बिग बॉस 19’ में दिखेंगी कनिका मान? जानें किन सेलेब्स को भेजा गया ऑफर

KNEWS DESK – सलमान खान के सुपरहिट रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को लेकर इस वक्त सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चाएं हो रही हैं। शो को लेकर बज़ हर दिन तेज होता जा रहा है, और फैंस को बेसब्री से इस सीज़न की थीम, कंटेस्टेंट्स और प्रीमियर डेट का इंतजार है। खबरें हैं कि इस बार शो जुलाई 2025 में लॉन्च हो सकता है और यह साढ़े पांच महीने तक दर्शकों का मनोरंजन करेगा। इसी बीच एक के बाद एक चर्चित नामों का खुलासा हो रहा है, जिन्हें मेकर्स ने शो में शामिल होने का ऑफर दिया है।

कनिका मान को फिर मिला ‘बिग बॉस’ का न्योता?

लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस कनिका मान, जिन्हें शो ‘गुड्डन तुमसे न हो पाएगा’ में उनके रोल के लिए खूब पसंद किया गया था, उन्हें ‘बिग बॉस 19’ के लिए अप्रोच किया गया है। यह जानकारी टेलीचक्कर की एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट से सामने आई है। हालांकि अब तक इस पर न तो मेकर्स की तरफ से और न ही कनिका की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि की गई है।

गौरतलब है कि पिछले सीज़न (बिग बॉस 18) के लिए भी कनिका को मेकर्स ने अप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने निजी कारणों से शो में हिस्सा लेने से मना कर दिया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कनिका मेकर्स के प्रस्ताव को स्वीकार करती हैं या नहीं।

बाबिल खान भी बन सकते हैं कंटेस्टेंट?

शो में शामिल होने वाले संभावित सेलेब्स की लिस्ट में इरफान खान के बेटे बाबिल खान का नाम भी जुड़ गया है। हाल ही में बाबिल ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने इंडस्ट्री से जुड़ी चुनौतियों और अपने संघर्ष के बारे में बात की थी। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि मेकर्स ने इस वायरलिटी और उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें ‘बिग बॉस 19’ में आने का प्रस्ताव दिया है।

ये नाम भी हैं रेस में

बिग बॉस 19 के संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में और भी चर्चित नाम शामिल हैं| अपूर्वा मुखीजा उर्फ ‘रिबेल किड’ – हाल ही में अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में हैं। फैसल शेख (Mr. Faisu) – सोशल मीडिया स्टार और स्टंट रियलिटी शो का हिस्सा रह चुके हैं। कृष्णा श्रॉफ – टाइगर श्रॉफ की बहन और फिटनेस इंफ्लुएंसर। इन नामों को लेकर भी लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं कि कौन शो का हिस्सा बन सकता है।