कशिश कपूर ने ईशा- अविनाश को सुनाई खरी-खोटी, कहा – ‘कुछ लोग ऊंचे घोड़े पर बैठकर…’

KNEWS DESK –  बिग बॉस 18 की एक्स कंटेस्टेंट कशिश कपूर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनका एक सोशल मीडिया पोस्ट, जिसमें उन्होंने टीवी एक्ट्रेस ईशा सिंह और एक्टर अविनाश मिश्रा पर सीधा निशाना साधा है। मामला एक पॉडकास्ट के दौरान किए गए “हाफ गर्लफ्रेंड” वाले कमेंट से जुड़ा है, जिसने अब सोशल मीडिया पर तगड़ा विवाद खड़ा कर दिया है।

क्या है पूरा मामला?

हाल ही में कशिश कपूर ने रजत दलाल के साथ एक पॉडकास्ट किया था, जहां बातचीत के दौरान ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की बैंकॉक ट्रिप का जिक्र हुआ। इस बातचीत में रजत ने कहा कि उस ट्रिप के कारण अविनाश की कथित गर्लफ्रेंड भाविका शर्मा ने उन्हें सोशल मीडिया से ब्लॉक कर दिया था। जब कशिश ने भाविका की पहचान पर सवाल उठाया, तो रजत ने कहा कि वह अविनाश की गर्लफ्रेंड हैं। इस पर कशिश ने हंसते हुए कहा, “तो क्या ईशा अविनाश की हाफ गर्लफ्रेंड हैं?”

ईशा और अविनाश का पलटवार

इस पॉडकास्ट के वायरल होते ही ईशा सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “अब वक्त आ चुका है कि कुछ बेवकूफों को शो से आगे बढ़ जाना चाहिए। पास्ट से चिपके रहने की जगह अपनी लाइफ पर फोकस करें।” वहीं अविनाश मिश्रा ने भी तीखा रिएक्शन देते हुए कहा, “कुछ बेवकूफ लोग अभी भी बिग बॉस को नहीं भूल पाए हैं। मेरा नाम लेने से व्यूज बढ़ जाते हैं। बोला था ना… लाइफटाइम नहीं भूलोगे!”

https://x.com/EishaSingh24/status/1928496007152574558

कशिश कपूर का जवाब

ईशा और अविनाश की प्रतिक्रियाओं के बाद कशिश कपूर ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए करारा जवाब दिया। उन्होंने लिखा, “कुछ दिन पहले मैंने एक पॉडकास्ट किया था। उस वक्त कुछ लोग ऊंचे घोड़े पर बैठकर कहने लगे कि मैं उनका जिक्र किए बिना नहीं रह सकती। अब वही लोग मेरे नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। जब आप करें तो ठीक और मैं करूं तो नहीं? खाली दिमाग शैतान का घर होता है और मैंने एक-दो महीने पास से देखा है। PS – नैरेटिव सेटिंग अभी भी नहीं रुकी।”