आज से हरियाणा में शराब हुई महंगी, नई आबकारी नीति लागू, बीयर से लेकर व्हिस्की तक सभी ब्रांड्स के दाम बढ़े

KNEWS DESK-  हरियाणा के शराब प्रेमियों के लिए एक बड़ी और झटका देने वाली खबर सामने आई है। राज्य सरकार की नई आबकारी (एक्साइज) नीति गुरुवार से लागू हो गई है, जिसके तहत देसी और विदेशी दोनों तरह की शराब के दामों में भारी इजाफा किया गया है। इस बढ़ोतरी का असर न केवल शराब की बिक्री पर पड़ेगा, बल्कि उपभोक्ताओं की जेब पर भी सीधा असर डालेगा।

नई एक्साइज पॉलिसी के तहत देसी शराब की कीमत में ₹15 की बढ़ोतरी की गई है। पहले जहां एक बोतल ₹175 में मिलती थी, अब उसका दाम बढ़कर ₹190 हो गया है।
अंग्रेजी शराब के विभिन्न वर्गों में भी 1.6% से लेकर 14% तक दाम बढ़ाए गए हैं।

  • सुपर प्रीमियम शराब: ₹3100 की बोतल अब ₹3150 में मिलेगी।

  • प्रीमियम-1 कैटेगरी: ₹1850 की बोतल अब ₹1900 में।

  • प्रीमियम-2 कैटेगरी: ₹1550 की बोतल अब ₹1600 में।

  • सुपर डीलक्स शराब: ₹875 की बोतल अब ₹920 में।

  • डीलक्स-1 शराब: ₹725 की बोतल अब ₹770 में।

  • डीलक्स-2 शराब: ₹675 की बोतल अब ₹720 में।

  • ₹500 वाली बोतल अब ₹540 में मिलेगी।

बीयर की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखा गया है।

  • साधारण बीयर (650ml): ₹90 से बढ़कर ₹130 (44% की बढ़ोतरी)।

  • स्ट्रांग बीयर: ₹130 से बढ़कर ₹160 (23.1% की बढ़ोतरी)।

  • माइल्ड बीयर: ₹110 से बढ़कर ₹150 (36% की बढ़ोतरी)।

गुरुग्राम, जो अब तक दिल्ली-NCR में सस्ती शराब के लिए जाना जाता था, अब वह भी इस बढ़ोतरी से अछूता नहीं रहा। 11 जून तक यहां सबसे कम कीमतों में शराब उपलब्ध थी, लेकिन अब नई नीति के तहत यहां भी दाम बढ़ गए हैं। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नई आबकारी नीति से हरियाणा सरकार की आमदनी में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। हालांकि, शराब उपभोक्ताओं के लिए यह एक बड़ा झटका है, क्योंकि उन्हें अब पहले के मुकाबले ज्यादा कीमत चुकानी होगी।

ये भी पढ़ें-  राजा रघुवंशी हत्याकांड: राज को राखी बांधती थी सोनम, भाई गोविंद ने दिया बड़ा बयान