सोनम रघुवंशी मामले में बोले बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री….. अब तो अरेंज मैरिज से डर लगता है

डिजिटल डेस्क- इंदौर के दंपत्ति सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी में पत्नी सोनम रघुवंशी द्वारा तीन युवकों द्वारा अपने पति की हत्या का मामला हर जगह सुर्खियां बटोंर रहा है। ऐसे मे बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री ने भी इस हत्याकांड पर खुलकर अपनी बात रखी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कहते नजर आ रहे हैं कि अब तो उन्हें भी अरेंज मैरिज से डर लगने लगा है।

इन दिनों पत्नियों का बड़ा ट्रेंड चल रहा है

वायरल हो रहे वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि भारत में इन दिनों पत्नियों का बड़ा ट्रेंड चल रहा है। एक से एक नीले ड्रम वाली खतरनाक देवियां निकल रही हैं. तुमने सुना नहीं भारत की खबरें? यहां धीरेंद्र शास्त्री का इशारा स्पष्ट रूप से मेरठ हत्याकांड की ओर था, जहां मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति की हत्या की और उसके टुकड़े नीले रंग के ड्रम में छिपा दिए।

अविवाहित पुरूष अब डरने लगे हैं

वायरल वीडियो में उन्होंने आगे कहा, अभी कल नई खबर आई, सोनम! देखो तो तुम कहानियां! हमारे जैसे अविवाहित पुरुष डरने लगे हैं। उनके इस कथन पर श्रोतागण भी उनकी बातों से सहमति जताते हुए जोर से हंसने लगे। श्रोता भी कहीं न कहीं इस डर और व्यंग्य से सहमत दिख रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि पहले लगता था अरेंज मैरिज सही है। फिर लगता था कि लव मैरिज सही है। अब दोनों ही बेकार लग रहे हैं। जब से ये राजा वाला कांड सुना है, बड़ा बेकार है।