डिजिटल डेस्क- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प से सिद्धि के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद कासगंज में आज उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बीजेपी जिला कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
प्रेसवार्ता में कैबिनेट मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जब मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते गुणगान कर रहे थे तभी बिजली विभाग की लापरवाही उजागर हुई। चलती हुई प्रेस वार्ता में अचानक लाइट कट गई, जिसके बाद वहां मौजूद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आपको बता दें कि वार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश के केबिनेट मंत्री प्रदेश में विद्युत व्यवस्था के सवाल पर कह रहे थे कि पहले उत्तर प्रदेश में 6 हजार मेगावाट की डिमांड थी, लेकिन आज उत्तर प्रदेश में 31 हजार मेगावाट की डिमांड है और वह पूरी हो रही है तभी भाजपा कार्यालय की बिजली चली गई, और भाजपा कार्यालय अंधेरा हो गया।
मोदी सरकार के 11 वर्षों के सफल कार्यकाल का कर रहे थे बखान
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पिछले 11 वर्षों में देश में व्यापक विकास हुआ है। उन्होंने बताया कि नए हाईवे का निर्माण हुआ है। बिजली व्यवस्था में सुधार आया है। देश की सुरक्षा मजबूत हुई है। नए मेडिकल कॉलेज खुले हैं और मेडिकल सीटों में बढ़ोतरी की गई है।
साधा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर निशाना
वहीं उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के हालिया बयान पर तीखा पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा- सावन के अंधे को हरियाली ही दिखाई देती है, वैसे ही जो खुद झूठा होता है उसे पूरी दुनिया झूठी लगती है। खड़गे जी का बयान सच्चाई से कोसों दूर है। देश की जनता जानती है कि 11 वर्षों में मोदी सरकार ने क्या-क्या किया है। वहीं उन्होंने आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव के बयान भाजपा चुनाव के दौरान वोटर लिस्ट में हेरा फेरी करके चुनाव जीती है पर उन्होंने कहा कि जब वह चुनाव जीते हैं तो कोई हेरा फेरी नहीं होती और जब भाजपा चुनाव जीती है तो वोटर लिस्ट में हो या पूरी होती है यह तो उनकी सोच है। इस दौरान पूर्व बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्य भाजपा प्रदेश मंत्री पूनम बजाज, भाजपा कासगंज जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा मौजूद रहे।