‘हां, मैं पति राजा के मर्डर की साजिश में शामिल थी…’, सबूतों के सामने टूटी सोनम, SIT पूछताछ में कबूल किया जुर्म

KNEWS DESK-  इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक बड़ा मोड़ तब आया जब पत्नी सोनम रघुवंशी ने खुद SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) की पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस और SIT की सख्त पूछताछ और पुख्ता सबूतों के सामने सोनम आखिरकार टूट गई और रोते हुए कहा —
“हां, मैं पति राजा की हत्या की साजिश में शामिल थी।”

पूछताछ के दौरान जब SIT अधिकारियों ने सोनम को मोबाइल चैट्स, लोकेशन डेटा, और हवाला लेनदेन से जुड़े बैंक दस्तावेज दिखाए, तो वह अपना संयम खो बैठी। शुरू में आरोपों से इनकार करने वाली सोनम, जब यह देखा कि उसके प्रेमी राज कुशवाह और अन्य तीनों आरोपी पहले ही अपना जुर्म कबूल चुके हैं, तो उसने भी खुद को और नहीं संभाला।

सूत्रों के मुताबिक, सोनम लगातार यह कहती रही कि उसे इस साजिश का हिस्सा नहीं बनना था, लेकिन हालात और प्रेमी के दबाव में आकर उसने यह कदम उठाया।

SIT के सूत्रों के अनुसार, सोनम ने पूछताछ में बताया:

  • “राजा के साथ मेरा रिश्ता ठीक नहीं था, मैं राज से प्यार करती थी।”

  • “राज ने मुझे यकीन दिलाया कि राजा को हटाए बिना हम साथ नहीं रह सकते।”

  • “मैंने राज को मेघालय में खर्चे के लिए पैसे दिलवाए।”

  • “मैंने हत्या के दिन राजा को बाहर घुमाने के बहाने भेजा और बाकी काम राज और उसके दोस्तों ने किया।”

पुलिस जांच में सामने आया है कि राज कुशवाह ने पीथमपुर के एक हवाला कारोबारी से ₹50,000 लिए थे, जिसे उसने हत्या में शामिल तीन साथियों को बाँटा। इस रकम का स्रोत और लेन-देन अब ईडी और अन्य एजेंसियों के रडार पर है।

राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी ने मीडिया से कहा, “आज सच सबके सामने आ गया है। सोनम ने जो किया वो बेहद शातिराना था। ये महज एक हत्या नहीं, बल्कि पूरे परिवार के साथ विश्वासघात था। मैं चाहता हूं कि दोषियों को फांसी की सजा मिले, ताकि ऐसी साजिश दोबारा कोई न रचे।” SIT अब सोनम के कबूलनामे के आधार पर चार्जशीट तैयार कर रही है। साथ ही, जिस दूसरी लड़की का नाम पहले पंडित और सूत्रों ने लिया था, उसकी पहचान की कोशिशें तेज हो गई हैं। पुलिस की टीमें अब हवाला नेटवर्क और संबंधित बैंक खातों की गहन जांच कर रही हैं।