‘बालिका वधू’ फेम अविका गौर ने की सगाई, बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी संग रोमांटिक तस्वीरें वायरल

KNEWS DESK –  टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और ‘बालिका वधू’ में आनंदी का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बना चुकीं अविका गौर ने अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। लंबे समय से रिलेशनशिप में रहीं अविका ने आखिरकार अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी के साथ सगाई कर ली है। खास बात ये है कि ये सगाई बिल्कुल फिल्मी अंदाज में और पूरी तरह से प्राइवेट रखी गई थी।

सोशल मीडिया पर शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

अविका गौर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सगाई की दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर इस खुशखबरी का ऐलान किया। इन तस्वीरों में अविका पिंक रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं मिलिंद भी पारंपरिक लुक में नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में अविका उन्हें अंगूठी पहनाती दिख रही हैं, तो दूसरी में वह प्यार से उनके गाल पर किस करती दिखाई दे रही हैं।

पोस्ट में बताया ‘फिल्मी’ अंदाज में हुआ प्रपोज

तस्वीरों के साथ अविका ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि यह पल उनके लिए कितना खास था। उन्होंने लिखा, “उन्होंने पूछा, मैं मुस्कुराई, रोई और चिल्लाते हुए अपनी जिंदगी का सबसे आसान ‘हां’ बोल दिया। मैं पूरी फिल्मी हूं और वो लॉजिकल और शांत हैं। मैंने ड्रामा मैनिफेस्ट किया और उन्होंने उसे मैनेज किया। किसी तरह हम एक-दूसरे के लिए बिल्कुल फिट हो गए।” इस इमोशनल और मजेदार कैप्शन से साफ है कि यह सगाई उनके लिए सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि एक दिल को छू जाने वाला अनुभव रही।

फैंस दे रहे बधाई

अविका की इस अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है। फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोग दोनों को नई जिंदगी की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। कई लोग इस कपल की सादगी और सच्चे प्यार को देखकर बेहद भावुक भी हो गए हैं।