KNEWS DESK – इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी की शिलॉन्ग में संदिग्ध हालात में हुई हत्या के बाद अब इस सनसनीखेज केस में नया मोड़ आ गया है। मामले की मुख्य संदिग्ध मानी जा रही पत्नी सोनम रघुवंशी की तलाश लंबे समय से की जा रही थी। आखिरकार वह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक ढाबे पर मिली, जहां उसने न केवल पुलिस को आत्मसमर्पण किया बल्कि एक अलग ही कहानी सुनाकर मामले को उलझा दिया।
ढाबे पर रोती हुई पहुंची सोनम
गाजीपुर के काशी ढाबा के संचालक साहिल यादव ने बताया कि देर रात करीब 1 बजे एक घबराई हुई महिला ढाबे पर पहुंची। वह रो-रोकर अपनी आपबीती सुना रही थी। महिला ने खुद को सोनम बताया और ढाबे पर मौजूद लोगों से मदद की गुहार लगाई। पहले उसने वहां बैठी एक महिला से मोबाइल मांगा, लेकिन मना करने पर वह साहिल के पास आई और उनसे मोबाइल लेकर अपने भाई को फोन किया।
साहिल यादव के अनुसार, सोनम ने फोन पर बात करते हुए फूट-फूट कर रोना शुरू कर दिया। उसने अपने भाई से मदद की गुहार लगाई और फिर साहिल से भी भाई की बात करवाई। साहिल ने सोनम के भाई को ढाबे का पता दिया। कुछ ही देर में पुलिस वहां पहुंच गई और सोनम को हिरासत में ले लिया।
सोनम की कहानी
सोनम ने ढाबे वाले को बताया कि उसकी शादी इसी साल मई में हुई थी और वह पति राजा रघुवंशी के साथ मेघालय घूमने गई थी। सोनम के मुताबिक, वहां कुछ लोगों ने उनके पास आकर पहले उसके जेवर लूटे और फिर उसके सामने ही राजा की हत्या कर दी। वह सदमे में बेहोश हो गई और आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया। उसे एक कमरे में कई दिनों तक बंद रखा गया और फिर गाजीपुर लाकर छोड़ दिया गया।
प्रेमी के साथ मिल रची साजिश
हालांकि पुलिस की थ्योरी कुछ और ही है। मेघालय पुलिस के मुताबिक, सोनम का अफेयर एक राज नाम के शख्स से था और उसने उसी के साथ मिलकर सुपारी देकर राजा की हत्या करवाई। पुलिस के अनुसार, हत्या की साजिश पहले से रची गई थी। इस थ्योरी के उलट सोनम की भावनात्मक कहानी अब मामले को और जटिल बना रही है।