KNEWS DESK – नेटफ्लिक्स ने कपिल शर्मा के फैंस को एक जबरदस्त सरप्राइज देते हुए ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3’ की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इस बार शो में ना सिर्फ पहले से ज्यादा मस्ती और हंसी का तड़का लगेगा, बल्कि एक ऐसे चेहरे की वापसी भी हो रही है, जिसका इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे – जी हां, नवजोत सिंह सिद्धू।
सिद्धू की वापसी पर क्या होगी अर्चना की भूमिका?
सबसे बड़ा सवाल जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था – क्या सिद्धू की वापसी का मतलब अर्चना पूरन सिंह की छुट्टी है? नेटफ्लिक्स द्वारा जारी वीडियो ने इस उलझन को भी सुलझा दिया है। वीडियो में कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह की आंखों पर पट्टी बांधकर उन्हें एक “बड़ा सरप्राइज” देने ले जाते हैं।
जब अर्चना अपनी आंखें खोलती हैं, तो उनके सामने नवजोत सिंह सिद्धू खड़े होते हैं। एक पल को उनके चेहरे का रंग उड़ जाता है और वो घबरा जाती हैं। कपिल मजाक करते हुए कहते हैं, “ये पट्टी आप अपने मुंह पर बांध लो, क्योंकि अब ये बोलने तो आपको देंगे नहीं।”
लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि सीजन 3 में दोनों जज होंगे – अर्चना भी और सिद्धू भी।
शो की थीम और टाइमिंग
कपिल शर्मा ने वीडियो के आखिर में ऐलान किया कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3’ 21 जून से हर शनिवार रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। शो में पहले की तरह हंसी के ठहाके होंगे, पर इस बार अर्चना की हंसी और सिद्धू की शायरी – दोनों का मेल देखने को मिलेगा।
फैंस के लिए डबल एंटरटेनमेंट
सिद्धू पाजी के “ठोको ताली” और शायरी के बिना जैसे कपिल शो अधूरा सा लगने लगा था। अब उनके लौटने से पुराने फैंस को शो का वही पुराना स्वाद मिलेगा। वहीं अर्चना पूरन सिंह के मजेदार कमेंट्स और ठहाके भी बरकरार रहेंगे।
नेटफ्लिक्स द्वारा जारी यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस सिद्धू को वापस देखकर काफी उत्साहित हैं और ट्विटर पर #SidhuIsBack ट्रेंड करने लगा है। यूजर्स शो के डबल धमाके वाले इस कॉम्बिनेशन को ‘परफेक्ट जोड़ी’ बता रहे हैं।