खान सर की वाइफ ने पब्लिक के बीच हटाया घूंघट! जानें क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई

KNEWS DESK – देश के सबसे चर्चित शिक्षकों में शुमार खान सर इन दिनों न सिर्फ अपनी पढ़ाई की शैली बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने यह खुलासा कर सबको चौंका दिया कि उन्होंने गुपचुप शादी कर ली है। इसके बाद 2 जून को पटना में एक रिसेप्शन पार्टी भी रखी गई, जहां उन्होंने पहली बार अपनी पत्नी ए.एस. खान से मेहमानों को मिलवाया। हालांकि, इस पूरे इवेंट के दौरान उनकी पत्नी घूंघट में नजर आईं और मीडिया या कैमरों से चेहरा पूरी तरह छिपा रखा।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इसी बीच एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि खान सर की पत्नी ने अपना घूंघट हटाया और उनका चेहरा कैमरे में कैद हो गया। वीडियो के सामने आते ही इंटरनेट पर लोगों की उत्सुकता चरम पर पहुंच गई। कई यूजर्स ने वीडियो में दिख रही महिला को “कोहिनूर” तक कह दिया और उनकी खूबसूरती की तारीफों के पुल बांध दिए।

हकीकत में वीडियो है फेक

हालांकि, सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है। विशेषज्ञों और फैक्ट चेकर्स ने खुलासा किया है कि जो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाया गया एक एडिटेड क्लिप है। वीडियो में जिस घूंघट हटाने के सीन को असली माना जा रहा है, वो डिजिटल मैनिपुलेशन के जरिए तैयार किया गया है। पहली नजर में यह काफी असली जैसा लगता है, लेकिन बारीकी से देखने पर वीडियो में कई विसंगतियां साफ दिखाई देती हैं।

पहली बार नहीं हुआ ऐसा

यह पहली बार नहीं है जब किसी चर्चित हस्ती के नाम पर एआई से बना फेक वीडियो वायरल हुआ हो। इससे पहले भी विराट कोहली–अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह–दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जैसे सेलेब्रिटी कपल्स को लेकर भी इस तरह के फर्जी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।