KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव इस वक्त अपने करियर के बेस्ट फॉर्म में नजर आ रहे हैं। जहां एक ओर उनकी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ वामिका गब्बी के साथ सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल जीत रही है, वहीं दूसरी ओर उनकी अगली बड़ी एक्शन फिल्म ‘मालिक’ को लेकर जबरदस्त बज़ बना हुआ है। अब इस फिल्म को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है — फिल्म में बंगाली सिनेमा के सुपरस्टार प्रोसेनजीत चटर्जी की एंट्री हो चुकी है।
प्रोसेनजीत ने खुद की मौजूदगी की पुष्टि
रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर प्रोसेनजीत चटर्जी ने हाल ही में Zoom को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि वे ‘मालिक’ में राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह जुलाई 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।
शूटिंग अनुभव और डायरेक्टर की तारीफ
प्रोसेनजीत ने शूटिंग के अनुभव को साझा करते हुए कहा, “राजकुमार राव के साथ काम करना बेहद शानदार रहा। फिल्म के डायरेक्टर पुलकित बेहद टैलेंटेड हैं और उनके साथ काम करना एक सुखद अनुभव रहा। फिल्म की शूटिंग लखनऊ में की गई है और अब यह लगभग रिलीज के लिए तैयार है।”
जब उनसे उनके किरदार के बारे में पूछा गया, तो प्रोसेनजीत ने ज्यादा खुलासा नहीं किया, लेकिन उन्होंने इतना जरूर बताया कि ‘मालिक’ एक एक्शन ड्रामा है और उनका किरदार भी बेहद दिलचस्प और दमदार है। उन्होंने संकेत दिया कि फिल्म में वह एक ऐसा चेहरा निभा रहे हैं, जो कहानी में एक अहम मोड़ लेकर आएगा।
क्या है फिल्म ‘मालिक’ की कहानी?
‘मालिक’ एक हिंदी भाषा की गैंगस्टर थ्रिलर फिल्म है, जिसमें राजकुमार राव पहली बार पूरी तरह एक्शन अवतार में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है, जो इससे पहले ‘Bhakshak’ जैसी गंभीर फिल्मों के लिए सराहे जा चुके हैं। ‘मालिक’ को कुमार तौरानी और जय शेवक्रमणि ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म में मानुषी छिल्लर और प्रतिभा मेधा शंकर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी।