सना मकबूल की हेल्थ पर आया अपडेट, ऑटोइम्यून डिसऑर्डर से जूझ रहीं एक्ट्रेस

KNEWS DESK – टीवी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की विजेता सना मकबूल इन दिनों अपनी तबीयत को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिन सोशल मीडिया पर अस्पताल से उनकी एक तस्वीर सामने आते ही फैंस के बीच चिंता की लहर दौड़ गई। अस्पताल के बेड पर बैठी सना का चेहरा उतरा हुआ था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि उनकी हालत ठीक नहीं है। अब उनके करीबी सूत्र ने उनकी सेहत को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

ऑटोइम्यून डिसऑर्डर से पीड़ित हैं सना

रिपोर्ट के अनुसार, सना मकबूल ऑटोइम्यून डिसऑर्डर की जटिलता से जूझ रही हैं। इस बीमारी में शरीर की इम्यून सिस्टम खुद की ही कोशिकाओं पर हमला करने लगता है, जिससे कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सना की हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है और वह इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं।

वायरल हुई अस्पताल से तस्वीर

सना के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी उस वक्त सामने आई जब उनकी दोस्त और डॉक्टर आशना कांचवाला ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सना की एक तस्वीर साझा की। तस्वीर में सना अस्पताल के गाउन में, सिर झुकाए अस्पताल के बेड पर बैठी नजर आ रही थीं। आशना ने इस तस्वीर के साथ लिखा, “मेरी स्ट्रॉन्ग दिवा… मुझे तुम पर गर्व है कि तुम इतनी मुश्किल घड़ी में भी ताकत और लचीलापन दिखा रही हो। इंशा अल्लाह, तुम इससे लड़कर पहले से भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग बनकर निकलोगी। मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं।”

फैंस कर रहे हैं दुआएं

तस्वीर वायरल होते ही सोशल मीडिया पर सना के फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करने लगे। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #GetWellSoonSana ट्रेंड करने लगा। हालांकि अभी तक सना मकबूल ने खुद अपनी बीमारी या हेल्थ कंडीशन को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।