‘सरदार जी 3’ के सेट से दिलजीत दोसांझ की BTS तस्वीरों ने मचाया तहलका, पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर पर अटकी फैंस की नजरें

KNEWS DESK –  पंजाबी म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ इन दिनों एक के बाद एक अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जहां उनकी अगली फिल्म ‘डिटेक्टिव शेरदिल’ की रिलीज़ डेट सामने आ चुकी है, वहीं अब ‘सरदार जी 3’ को लेकर भी बज़ तेज हो गया है। इस बीच दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के सेट से कुछ पर्दे के पीछे की (BTS) तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें एक झलक ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है – और वह है पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी।

BTS तस्वीरों ने खींचा ध्यान

दिलजीत दोसांझ द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में वे डाइनिंग टेबल पर बैठे नजर आ रहे हैं और उनके साथ फिल्म की कास्ट, जिसमें नीरू बाजवा जैसे चर्चित चेहरे शामिल हैं, भी मौजूद है। हालांकि, लोगों की नजरें सबसे ज़्यादा तस्वीर की बैकग्राउंड में मौजूद एक चेहरे पर जाकर टिक गईं – वो थीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर, जिनकी आंखें और छोटे बाल तस्वीर में नजर आ रहे हैं।

ब्लैक साड़ी में दिखीं हानिया आमिर?

एक अन्य तस्वीर में दिलजीत एक महिला के साथ पोज दे रहे हैं, जिनका चेहरा साफ़ तौर पर नजर नहीं आ रहा, लेकिन उन्होंने काली साड़ी पहन रखी है। फैंस का दावा है कि यह महिला कोई और नहीं बल्कि हानिया आमिर हैं। एक यूजर ने लिखा, “ब्लैक साड़ी वाली तो हानिया है, पक्का!” वहीं, दूसरे ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया, “हमने तुम्हें देख लिया है दिलजीत।”

क्या ‘सरदार जी 3’ में हैं हानिया आमिर?

हालांकि फिल्म की टीम की ओर से अब तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि हानिया आमिर ‘सरदार जी 3’ का हिस्सा हैं या नहीं, लेकिन इन तस्वीरों ने फैंस की उत्सुकता को जरूर दोगुना कर दिया है। यदि हानिया वाकई फिल्म में नजर आती हैं, तो यह भारत-पाकिस्तान के मौजूदा संबंधों के मद्देनज़र एक बड़ा मुद्दा बन सकता है।

भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स पर बैन

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था। इसके तहत पाक कलाकारों की फिल्मों में उपस्थिति और उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी सख्त निगरानी रखी जा रही है। ऐसे में अगर हानिया आमिर ‘सरदार जी 3’ का हिस्सा हैं, तो फिल्म विवादों में घिर सकती है।

फिल्म 27 जून को होगी रिलीज़

दिलजीत ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन दिया – “खूबसूरत चुड़ैलों के साथ जग्गी। ‘सरदार जी 3’ 27 जून को आ रही है। टीजर जल्द रिलीज़ होगा।”
इस एक लाइन से न सिर्फ फिल्म का मिजाज साफ होता है, बल्कि यह भी दिखता है कि दिलजीत एक बार फिर दर्शकों को कॉमेडी और एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज़ देने को तैयार हैं।