KNEWS DESK – मशहूर कॉमेडियन और होस्ट कपिल शर्मा इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने अपना वजन काफी कम किया है और एकदम नए लुक में नजर आ रहे हैं। लेकिन इस बार कपिल न सिर्फ अपने नए लुक को लेकर चर्चा में हैं, बल्कि एक बेहद प्यारे जेस्चर की वजह से भी लोगों का दिल जीत रहे हैं।
आमिर खान की पार्टी में कपिल शर्मा का स्पेशल सरप्राइज
दरअसल, आमिर खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ की रिलीज से पहले अपने घर पर एक म्यूजिकल पार्टी रखी। इस खास मौके पर कई नामी सितारे जैसे रणबीर कपूर, आशुतोष गोवारिकर, सचिन तेंदुलकर और शंकर-एहसान-लॉय भी पहुंचे। पार्टी की सबसे बड़ी हाईलाइट कपिल शर्मा रहे, जिन्होंने न सिर्फ गाना गाकर समा बांध दिया बल्कि बच्चों के चेहरों पर मुस्कान भी ला दी।
‘सितारे ज़मीन पर’ फिल्म में काम कर रहे सभी यंग एक्टर्स को जब पता चला कि कपिल शर्मा पार्टी में मौजूद हैं, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वीडियो में दिख रहा है कि बच्चे कपिल का नाम जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं, उछलने लगते हैं और फिर दौड़कर उन्हें गले लगा लेते हैं। कपिल भी बेहद गर्मजोशी से सभी को गले लगाते हैं और उनके साथ खूब मस्ती करते हैं।
हर बच्चे के साथ की खास तस्वीर
कपिल शर्मा ने न सिर्फ इन बच्चों से बातचीत की, बल्कि हर उस बच्चे के साथ फोटो खिंचवाई जिसने उनके साथ एक यादगार पल संजोना चाहा। कपिल के इस व्यवहार को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस भी बेहद भावुक हो गए हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कपिल ने हर एक बच्चे को स्पेशल फील कराया और उनके दिलों को छू लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
कपिल शर्मा ने इस खूबसूरत पल का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने एक इमोशनल कैप्शन लिखा, “उन्हें लगा कि ये उनके लिए एक सरप्राइज था… उन्हें क्या पता था कि वो मुझे ज़िंदगी भर की एक याद दे गए हैं।”
इस वीडियो के बाद फैंस कपिल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कोई उन्हें “सबसे प्यारा इंसान” बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि “कपिल ना सिर्फ कॉमेडियन हैं, बल्कि एक खूबसूरत इंसान भी हैं।”