कैंसर से जूझ रहीं रोज़लीन खान ने शेयर किया हेल्थ अपडेट, कीमो पोर्ट हटाने की तैयारी में एक्ट्रेस

KNEWS DESK –  टीवी और मॉडलिंग की दुनिया की जानी-मानी एक्ट्रेस रोज़लीन खान एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका कोई बोल्ड बयान नहीं बल्कि उनकी बहादुरी भरी जंग है – कैंसर के खिलाफ। हाल ही में हिना खान को कैंसर को लेकर दिए गए बयान के बाद सुर्खियों में आईं रोज़लीन अब खुद स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर से रिकवरी की दिशा में एक अहम पड़ाव पार कर रही हैं।

कीमो पोर्ट हटाने की तैयारी में रोज़लीन

रोज़लीन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि वो अब कीमो पोर्ट हटवाने जा रही हैं। यह पोर्ट उन्हें 29 मार्च 2022 को लगाया गया था जब उनका कैंसर का इलाज शुरू हुआ था। उन्होंने लिखा, “भगवान की कृपा से मैं 29 मार्च 2022 को इन्सर्ट किया गया कीमो पोर्ट हटाने की तैयारी कर रही हूं। मैं स्टेज 4 Oligometastatic ब्रेस्ट कैंसर मेटास्टेसिस टू स्पाइनल कॉर्ड D9 से हील हो रही हूं और रिकवर कर रही हूं।”

रोज़लीन ने अपनी पोस्ट में यह भी बताया कि बहुत से लोग नहीं जानते कि कीमो पोर्ट क्या होता है। उन्होंने इसे समझाते हुए लिखा कि यह एक डिवाइस होता है जिसे हार्ट की बड़ी नस के जरिए शरीर में कीमोथेरेपी दवाएं देने के लिए लगाया जाता है। अपनी स्टोरी में उन्होंने इस पोर्ट की तस्वीर भी शेयर की ताकि लोग इसके काम करने की प्रक्रिया को बेहतर समझ सकें।

अपने जुझारूपन और हिम्मत के लिए पहचानी जाने वाली रोज़लीन ने इस पोस्ट में एक भावुक संदेश भी जोड़ा, “सब्र और अल्लाह का शुक्र करते रहो, चाहे जो भी हो… अल्लाह अपने सबसे करीब बंदे को आजमाता है।” इस मैसेज के जरिए उन्होंने फैंस को जिंदगी की मुश्किल घड़ी में भी उम्मीद और आस्था बनाए रखने की सीख दी।

Rozlyn Khan

सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे दुआएं

रोज़लीन खान की पोस्ट पर फैंस का भरपूर सपोर्ट देखने को मिल रहा है। कई लोग उनकी पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें “फाइटर”, “मोटीवेशन” और “रियल हीरोइन” जैसे शब्दों से नवाज रहे हैं। वहीं, तमाम फॉलोअर्स उनकी तेजी से रिकवरी और स्वस्थ जीवन की कामना कर रहे हैं।