KNEWS DESK – टीवी और सोशल मीडिया की स्टार जन्नत जुबैर रहमानी इन दिनों प्रोफेशनल लाइफ में भले ही नए मुकाम छू रही हों, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है। हाल ही में जन्नत ने इंस्टाग्राम पर 50 मिलियन फॉलोअर्स पूरे किए, जो किसी भी टीवी एक्ट्रेस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। मगर इस खास मौके पर खुश होने के बजाय जन्नत का चेहरा कुछ और ही बयां कर रहा था।
इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ इमोशनल वीडियो
जन्नत जुबैर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस का दिल भर आया। इस वीडियो में जन्नत एक काउच पर अकेली बैठी हैं, कॉफी पी रही हैं और उनके चेहरे पर एक गहरी उदासी साफ नजर आ रही है। वीडियो के बैकग्राउंड में बज रहा है ‘सैयारा’ गाना, जो खुद बयां करता है कि दिल कहीं गुम है।
फिर जन्नत एक बॉक्स से इयररिंग्स निकालती हैं, उन्हें पहनती हैं और उनके चेहरे पर हल्की सी मुस्कान आ जाती है। मानो इन इयररिंग्स ने किसी पुरानी याद को जिंदा कर दिया हो।
क्या मिस्टर फेसु को मिस कर रही हैं जन्नत?
इस वीडियो को देखकर फैंस यही सवाल कर रहे हैं—क्या जन्नत मिस्टर फेसु को मिस कर रही हैं? दरअसल, लंबे वक्त से यह चर्चा थी कि जन्नत जुबैर और सोशल मीडिया स्टार मिस्टर फेसु (फैसल शेख) एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया, लेकिन ‘लाफ्टर शेफ’ जैसे शो से लेकर ईद के खास मौकों तक, दोनों की साथ में मौजूदगी ने अफवाहों को हवा दी थी। लेकिन इस बार ईद पर ये जोड़ी साथ नहीं दिखी और फिर ब्रेकअप की चर्चाएं शुरू हो गईं। अब जन्नत के लेटेस्ट वीडियो ने इन अटकलों को और मजबूत कर दिया है।
वीडियो का कैप्शन बना चर्चा का विषय
इस वीडियो के साथ जन्नत ने लिखा, “कुछ यादें मिटती नहीं… चमकती हैं।”वहीं, पोस्ट में उन्होंने यह भी जोड़ा, “कुछ चीजें सिर्फ चीजें नहीं होतीं… वो एक पल, एक मुस्कान, एक याद बन जाती हैं।”
इन शब्दों ने फैंस के दिल को छू लिया। किसी ने लिखा, “फेसु की याद आ रही है क्या?” तो कोई बोला, “दर्द दोनों तरफ है।” वहीं कई फैंस उनके पैचअप की दुआ करते नज़र आए।
फैंस ने जताया प्यार और दिया हौसला
जन्नत जुबैर के इस इमोशनल पोस्ट पर हजारों कमेंट्स आए। कई फैंस ने उन्हें मजबूत बने रहने की सलाह दी और कहा कि “वक्त सब कुछ ठीक कर देगा।” कुछ ने लिखा कि वो जन्नत और फेसु को फिर साथ देखना चाहते हैं।