यूपी में चढ़ा मानसूनी पारा, 8 से 13 जून के मध्य भारी तूफान और बारिश के आसार, इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट

डिजिटल डेस्क- भीषण गर्मी की मार झेल रहे प्रदेशवासियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। केरल में मानसून आने के बाद और उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में भारी बारिश होने के बाद मानसून का इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में 8,9,10,11,12 और 13 तारीखों के मध्य तेज तूफान और भारी बारिश के आसार है। मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी, उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न हिस्सों में मूसलधार बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि  मौसम विभाग के मुताबिक,दक्षिण-पश्चिम मानसून अब तेजी से उत्तर की ओर बढ़ रहा है। 7 जून तक मानसून ने महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम के कुछ हिस्सों को कवर कर लिया है।

11 को मध्यम बारिश तो 12 और 13 को होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने यूपी के मौसम को लेकर भी पूर्वानुमान जारी किया है। इसके मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 10 जून तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 11 जून के बाद मौसम करवट लेगा। लखनऊ स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 11 जून को हल्की से मध्यम बारिश, जबकि 12 और 13 जून को कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर,प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, एवं आसपास के इलाकों में 3 दिन तक तूफानी हवाओं के साथ बारिश कुछ इलाकों में वज्रपात होने की संभावना है।