दीपिका कक्कड़ ने हॉस्पिटल में मनाई खास ईद, पति शोएब इब्राहिम ने शेयर की इमोशनल झलक

KNEWS DESK –  टीवी की मशहूर अदाकारा दीपिका कक्कड़ इन दिनों गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। हाल ही में उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर डिटेक्ट हुआ, जिसके बाद उनकी लंबी और जटिल सर्जरी हुई। करीब 14 घंटे चली इस सर्जरी में डॉक्टरों ने दीपिका के लिवर का एक हिस्सा काटकर निकाला। इस कठिन दौर में भी दीपिका और उनके पति शोएब इब्राहिम ने ईद का त्योहार मनाने का हौसला नहीं छोड़ा।

अस्पताल में मनाई खास ईद

शोएब इब्राहिम ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की, जो हर किसी के दिल को छू गई। इस फोटो में दीपिका अस्पताल के बेड पर लेटी हुई हैं और उनके हाथ में ईदी का लिफाफा नजर आ रहा है। पास ही शोएब भी बैठे हैं, उनके हाथ में भी एक लिफाफा है। हालांकि, दोनों के चेहरे फोटो में नहीं दिख रहे, लेकिन इन हाथों से ही इस तस्वीर की गहराई और प्यार साफ झलक रहा है।

शोएब ने बताया कि यह ईदी उनके पिता ने उन्हें अस्पताल में भेजी थी, ताकि त्योहार की खुशी बनी रहे। शोएब ने साथ ही सभी फैंस को ईद की बधाई दी और दीपिका की सेहत के बारे में अपडेट भी दिया।

ICU से बाहर, लेकिन रिकवरी जारी

दीपिका अब ICU से बाहर आ चुकी हैं और सामान्य डाइट पर लौट आई हैं। पहले उन्हें तीन दिन तक सिर्फ लिक्विड डाइट दी जा रही थी। अब उनकी हालत स्थिर है और वे थोड़ी-बहुत चल फिर भी पा रही हैं। शोएब ने कहा कि दीपिका पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं, लेकिन पूरी तरह ठीक होने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा।

फैंस कर रहे हैं दुआएं

इस मुश्किल समय में दीपिका और शोएब को फैंस का भरपूर समर्थन और प्यार मिल रहा है। सोशल मीडिया पर लगातार लोग उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं और उनके लिए पॉजिटिव मैसेज भेज रहे हैं। दीपिका की बहादुरी और शोएब की देखभाल ने एक बार फिर दोनों को फैंस के दिलों में खास जगह दिला दी है।