कोको गॉफ ने 2025 फ्रेंच ओपन का खिताब जीता, 21 साल की उम्र में रचा इतिहास

KNEWS DESK-  अमेरिका की युवा टेनिस सनसनी कोको गॉफ ने 2025 का फ्रेंच ओपन विमेंस सिंगल्स खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। 21 वर्षीय गॉफ ने बेलारूस की वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी एरिना साबालेंका को एक रोमांचक मुकाबले में 6-7, 6-2, 6-4 से हराकर करियर का दूसरा ग्रैंड स्लैम अपने नाम कर लिया।

कोको गॉफ ने इससे पहले 2023 में यूएस ओपन जीतकर ग्रैंड स्लैम की दुनिया में कदम रखा था। अब पेरिस के रोलां गैरों कोर्ट पर उन्होंने एक और बड़ी जीत हासिल की है। इस जीत के साथ गॉफ ने न केवल अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता, बल्कि खुद को आधुनिक युग की सबसे खतरनाक युवा खिलाड़ियों में शुमार करवा दिया।

मैच की शुरुआत काफी टक्कर भरी रही। पहला सेट टाईब्रेक में 6-7 से गंवाने के बाद गॉफ ने जोरदार वापसी की। उन्होंने दूसरा सेट 6-2 से अपने नाम किया और फिर निर्णायक सेट में दबाव में खेलते हुए 6-4 से जीत दर्ज कर ली।

फ्रेंच ओपन जीतने पर कोको गॉफ को शानदार ट्रॉफी के साथ 25,50,000 यूरो यानी करीब 25 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर मिले। यह गॉफ के लिए न केवल आर्थिक, बल्कि मानसिक और करियर की दृष्टि से भी एक बड़ी उपलब्धि है।

दूसरी ओर, एरिना साबालेंका के लिए यह फाइनल बेहद निराशाजनक रहा। यह उनका पहला फ्रेंच ओपन फाइनल था और वह अपने करियर का चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने की उम्मीद कर रही थीं। हालांकि, उन्हें रनर-अप के रूप में 12.50 करोड़ रुपये का इनाम मिला, लेकिन एक और बड़ी जीत से वो चूक गईं।

कोको गॉफ की यह जीत दिखाती है कि कैसे युवा खिलाड़ी अनुभव से आगे निकल सकते हैं। 21 साल की उम्र में जब अधिकतर युवा करियर की राह तलाश रहे होते हैं, गॉफ दुनिया की सबसे बड़ी टेनिस प्रतियोगिताएं जीत रही हैं।

इस जीत के साथ कोको गॉफ की रैंकिंग में बड़ा उछाल आ सकता है और वह आने वाले ग्रास कोर्ट सीजन में भी खिताब की प्रमुख दावेदार मानी जाएंगी। उनकी फॉर्म और आत्मविश्वास दोनों ही चरम पर हैं, जिससे टेनिस जगत को उनसे आने वाले वर्षों में और भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें-   जीएसटी में पारदर्शिता और कड़ा प्रवर्तन ज़रूरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर विभाग की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश