आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में मां की एंट्री, 91 साल की उम्र में डेब्यू करेंगी जीनत खान

KNEWS DESK –   बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान एक बार फिर अपनी अगली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म का ट्रेलर पहले ही दर्शकों के बीच धूम मचा चुका है और अब फिल्म से जुड़ी एक खास खबर सामने आई है—इस फिल्म में आमिर खान के साथ उनकी मां जीनत खान और बहन निखत खान भी नजर आएंगी।

91 साल की उम्र में मां का डेब्यू

आमिर खान ने मीडिया से बातचीत में खुलासा किया कि उनकी मां जीनत खान पहली बार किसी फिल्म में नजर आएंगी। उन्होंने बताया कि यह प्लान अचानक बना जब शूटिंग के दौरान उनकी मां ने सेट पर आने की इच्छा जाहिर की।

आमिर ने कहा, “अम्मी ने कभी नहीं कहा कि वो शूटिंग पर आना चाहती हैं, लेकिन उस दिन सुबह उन्होंने कॉल करके कहा कि वो शूटिंग पर आना चाहती हैं। मैंने तुरंत उनके लिए गाड़ी भेजी और मेरी बहन निखत उन्हें लेकर आईं।”

आरएस प्रसन्ना की खास रिक्वेस्ट

फिल्म के निर्देशक आरएस प्रसन्ना ने मौके को खास बनाने का फैसला किया और आमिर से अनुरोध किया कि जीनत खान को फिल्म के एक गाने में गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर शामिल किया जाए। आमिर ने बताया कि यह शादी के फंक्शन पर आधारित गाना था और उनकी मां को व्हीलचेयर पर बैठे-बैठे ही शामिल किया जा सकता था। उन्होंने तुरंत हामी भर दी।

बहन निखत खान भी निभाएंगी रोल

आमिर की बहन निखत खान भी इस फिल्म में एक किरदार निभा रही हैं। इससे पहले निखत कई फिल्मों में छोटी भूमिकाएं निभा चुकी हैं, लेकिन यह पहली बार होगा जब वह आमिर के साथ स्क्रीन साझा करेंगी।

फिल्म की रिलीज डेट और थीम

‘सितारे जमीन पर’ एक प्रेरणादायक और इमोशनल कहानी पर आधारित फिल्म है, जो बच्चों, शिक्षा और जीवन के छोटे-छोटे जादू पर फोकस करती है। यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं, खासतौर पर इसलिए क्योंकि यह सिर्फ एक अभिनेता की फिल्म नहीं, बल्कि आमिर खान के परिवार की भावनात्मक झलक भी बन गई है।