जासूसी के आरोप में यूट्यूबर जसबीर सिंह की रिमांड दो दिन और बढ़ी, कोर्ट ने नहीं दी राहत

KNEWS DESK – पाकिस्तान के लिए जासूसी के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार किए गए यूट्यूबर जसबीर सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। 7 जून को मोहाली कोर्ट में पेश किए गए जसबीर सिंह को राहत नहीं मिली है। अदालत ने उसे दो दिन की और पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले 4 जून को उसे गिरफ्तार किया गया था।

कोर्ट में पेशी, सात दिन की रिमांड की मांग

पुलिस ने कोर्ट से जसबीर सिंह की सात दिन की रिमांड मांगी थी, ताकि पूछताछ को आगे बढ़ाया जा सके। लेकिन अदालत ने फिलहाल उसे दो दिन की रिमांड पर ही भेजा है। जसबीर सिंह के वकील ने अदालत से पूछा कि पुलिस ने अब तक की रिमांड में क्या नया हासिल किया है और तीन दिनों में कौन से सबूत इकट्ठा किए गए हैं।

पाक खुफिया एजेंसी से कनेक्शन का शक

पुलिस जांच के अनुसार, जसबीर सिंह का कनेक्शन पाकिस्तान समर्थित जासूसी नेटवर्क से है। उसका नाम कथित तौर पर पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटिव शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा से जुड़ा है। पुलिस का दावा है कि जसबीर का संपर्क पाकिस्तान उच्चायोग के निष्कासित अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश और हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से भी रहा है।

150 संदिग्ध फोन नंबरों का खुलासा

पुलिस पूछताछ में जसबीर सिंह के पास से करीब 150 लोगों के फोन नंबर बरामद हुए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इन नंबरों के माध्यम से जासूसी नेटवर्क के फैलाव और संपर्कों का पता लगाया जा रहा है।

जसबीर सिंह रूपनगर के महलां गांव का रहने वाला है और ‘जान महल’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाता है, जिस पर 10 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। हैरानी की बात यह है कि वह तीन बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है। पुलिस इन यात्राओं को भी संदेह के घेरे में लेकर जांच कर रही है।