पाठशाला में पढ़ाई, 2027 कांग्रेस की लड़ाई !

उत्तराखंड रिपोर्ट, उत्तराखंड कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की गुरुवार दिल्ली में हुई बैठक में मिशन 2027 को लेकर मंथन हुआ है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में कांग्रेस किस चेहरे को लेकर आगे बढ़ेगी, इस पर भी विचार भी किया गया। राहुल गांधी के पिछले दिनों बुजुर्ग नेताओं को लेकर दिए गए बयानों के बाद से कांग्रेस में हलचल तेज है। राहुल ने ऐसे नेताओं की जगह नए और युवा चेहरों को तरजीह देने की बात की है। जिसके बाद प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं में भी इस बात को लेकर सस्पेंस बना हुआ है कि आखिर केंद्रीय नेतृत्व अब किस पर भरोसा जताएगा। उत्तराखंड में कांग्रेस पूर्व सीएम हरीश रावत के इर्द गिर्द घूम रही है। हरीश रावत पिछले चुनावों को हारते आए हैं। साथ ही आलाकमान ने आपसी भीतर घात पर भी उत्तराखंड के नेताओं को बचने को कहाँ गया आपको बता दे अब तक प्रदेश कांग्रेस में हार का कारण भीतर घात ही माना गया है जिसमे कांग्रेस अब भागो में बटी दिखाई दे रही है एक तरफ दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व की बैठक चल रही थी तो वही कांग्रेस के नेताओं में अपनी ही पार्टी के नेताओं को लेकर जुबानी जंग पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने  हरीश रावत पर निशाना साधा है हरक सिंह रावत ने हरीश रावत चुनाव न लड़ने की हिदायत दी है हरक का मानना है की 2022 मे भी हरीश रावत चुनाव ना लड़े होते तो उत्तराखंड मे कांग्रेस की सरकार होती वही पूर्व मुख्य्मंत्री हरीश रावत ने भी हरक पर जुबानी प्रहार कर दिया है हरीश रावत का मानना है की आज बीजेपी सत्ता मे है तो उन्हें हर दिन ‘ हरक सिंहाय नम ‘ कहना चाहिए अगर हरक सिंह ना होते तो बीजेपी सत्ता मे कभी नहीं आती इससे आप अंदाजा लगा सकते है की एक तरफ कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व की पाठशाला में एकजुटा का पाठ पढ़ाया जा रहा है वही जुबानी जंग पर सत्ता पक्ष भाजपा कांग्रेस की 2027 की तैयारी का दावा कर कटाक्ष कर रही है।

 प्रदेश में हरीश रावत के मुख्य्मंत्री बनाने के बाद से अब तक कांग्रेस की सत्ता में वापसी नहीं हो पाई जिसकी वजह कांग्रेस में कुछ नेता हरीश रावत को ही मानते है अब ये आरोप खुलकर सामने भी आ रहा है  पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने  हरीश रावत पर निशाना साधा है हरक सिंह रावत ने हरीश रावत चुनाव न लड़ने और राजनीति से संन्यास लेने की बात तो कर रहे हैं लेकिन राजनीति  करने वाले व्यक्ति का भरोसा करना मुश्किल है रावत ने साफ कहा कि 2009 से पहले हरीश रावत ने चुनाव ना लड़ने की गंगा के पास कसम खाई थी लेकिन क्या हुआ चुनाव लड़े अच्छा है 2022 मे भी हरीश रावत चुनाव ना लड़े होते तो उत्तराखंड मे कांग्रेस की सरकार होती।
अब पूर्व सीएम हरीश रावत ने हरक सिंह रावत पर निशाना साधा कहा यदि मैंने ना कह दिया होता तो 2022 मे उन्हें कांग्रेस मे प्रवेश नहीं मिलता गोदियाल जी का भरपूर आग्रह था जिसका मैंने सम्मान रखा। क्या 2016 की बगावत के घाव को हरीश रावत भूल गए है तो उन्होंने साफ कहना चाहता हूँ  की वक्त बड़े से बड़ा घाव भर देता है व्यक्ति पुत्र के हत्यारे को माफ़ कर देता है 2016 मे लोकतंत्र की हत्या हुई थी उत्तराखंडियत की भी हत्या हुई थी लेकिन उस घाव को मै सीने मे रखकर के पीने के लिए तैयार हूँ हरक सिंह से बस आग्रह है कही तो अपना हुनर दिखाओ केदारनाथ मे भी जैसी उनसे अपेक्षा थी वो भी पूरा नहीं कर पाए ये सब बातें है उन्हें ये समझना होगा हमारे दर्द को भी समझना होगा कहा आज कांग्रेस सत्ता से बाहर है तो 2016 की बगावत की वजह से पूरी प्रोसेस डिरेल हो गई और बीजेपी के लिए अवसर बना आज बीजेपी सत्ता मे है तो उन्हें हर दिन ‘ हरक सिंहाय नम ‘ कहना चाहिए अगर हरक सिंह ना होते तो बीजेपी सत्ता मे कभी नहीं आती
एक तरफ दिल्ली में चल रही कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की केंद्रीय बैठक में तमाम कांग्रेस के नेताओं की पाठशाला जारी है तो वही सत्ता पक्ष से लेकर अन्य विपक्षी दल भी कांग्रेस के भीतर घात पर चुटकी लेते हुए नजर आ रहे हैं सत्ताधारी दल भाजपा का तो यह भी मानना है कि जब भीतर घात और जुबानी जंग ही कांग्रेस अपनों का नहीं सुलझा सकती तो क्या 2027 की तैयारी कांग्रेस करेगी वहीं अन्य दल भी आपसी लड़ाई को कहकर कांग्रेस के अंदरूनी कलह से पल्ला  झाड़ते हुए नजर आ रहे हैं। और कांग्रेस के नेता पार्टी का बचाव करते
एक तरफ दिल्ली में कांग्रेस का चिंतन मंथन जारी है तमाम प्रदेश के कांग्रेसी नेता 2027 की तैयारी को लेकर भाजपा से लड़ने की रणनीति तय कर रहे हैं तो वहीं उत्तराखंड में आपसी भीतर घात और जुबानी जंग जारी है एक तरफ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जमीनी मुद्दों को उठाकर भाजपा को घेरने की तैयारी में जुटे हैं लेकिन धरातल पर कांग्रेस के कई गुट अलग नजर आ रहे हैं अब ऐसे में देखना होगा क्या 2027 के चुनाव से पहले कांग्रेस अपनी ही लड़ाई को सुलझा पाएगी या फिर 2027 में भी कांग्रेस के हाथ खाली के खाली ही नजर आएंगे।