अल्लू अर्जुन संग नजर आएंगी दीपिका पादुकोण, एटली की 700 करोड़ की बिग बजट फिल्म में एंट्री

KNEWS DESK –  बॉलीवुड की क्वीन दीपिका पादुकोण और साउथ के आइकन अल्लू अर्जुन अब एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई देंगे, और इस ऐतिहासिक जोड़ी की घोषणा ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। लंबे समय से चल रहे रूमर्स को अब मेकर्स ने सच साबित कर दिया है। सन पिक्चर्स ने शनिवार को एक प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए इस मेगा प्रोजेक्ट का ऑफिशियल एलान कर दिया है—”AA22xA6″, जो कि डायरेक्टर एटली के निर्देशन में बनने जा रही है।

दीपिका का युद्धवीर अवतार

इस वीडियो में एटली, दीपिका को फिल्म की कहानी सुनाते दिख रहे हैं और साथ ही उनका स्केच तैयार किया जाता है। जब वो स्केच साकार होता है, तो सामने आती हैं दीपिका—हाथ में कुल्हाड़ी लिए, एक योद्धा की तरह तैयार। उनका यह रूप इतना दमदार है कि फैंस अब से ही फिल्म के लिए बेताब हो उठे हैं।

यूजर्स ने कहा—‘तूफान आने वाला है!’

दीपिका के लुक और अंदाज़ को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, एक यूजर ने लिखा, “एक डायरेक्टर ऐसा भी जो दीपिका की वैल्यू जानता है।” दूसरे ने कहा, “दीपिका का एक्शन देखकर रोंगटे खड़े हो गए।” एक फैन ने लिखा, “AA22xA6 पैन इंडिया नहीं, ग्लोबल ब्लॉकबस्टर होगी।”

‘स्प्रिट’ से बाहर, ‘AA22xA6’ में धमाका तय

बता दें कि दीपिका पादुकोण ने हाल ही में संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्प्रिट’ से खुद को अलग कर लिया था। अब वह पूरी तरह AA22xA6 पर फोकस कर रही हैं। फिल्म का बजट कथित तौर पर 700 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जिससे यह साल 2025 की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में शामिल हो सकती है।

इससे पहले दीपिका पादुकोण और एटली ने फिल्म ‘जवान’ में साथ काम किया था, जिसमें दीपिका के कैमियो ने फैंस को चौंका दिया था। अब एक फुल-फ्लेज्ड लीड रोल में दीपिका, एटली के साथ क्या कमाल दिखाएंगी, इसका इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है।