सामंथा रुथ प्रभु ने हटवाया ‘YMC’ टैटू? फैंस बोले- अब तो प्यार की आखिरी निशानी भी मिट गई

KNEWS DESK – साउथ की टॉप एक्ट्रेसेज़ में शुमार सामंथा रुथ प्रभु एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार वजह है उनका पुराना टैटू – ‘YMC’, जो कभी उनके और नागा चैतन्य के रिश्ते की सबसे खास पहचान हुआ करता था। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी गर्दन पर बना ‘YMC’ टैटू नजर नहीं आ रहा। यही बात अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी है।

क्या वाकई सामंथा ने मिटा दिया प्यार का वो निशान?

सामंथा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह रेड लो नेक गाउन में नज़र आ रही हैं। वीडियो में वह एक ग्लास पर लिखती हैं—”कुछ भी छिपाने के लिए नहीं है”, और जैसे ही कैमरा पीछे से उनका लुक दिखाता है, यूज़र्स की नजरें सीधे उनके नेक पर टिक जाती हैं—जहां कभी ‘YMC’ टैटू दिखता था, वह अब नदारद है।

सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन

वीडियो वायरल होते ही फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। एक यूज़र ने लिखा, “YMC टैटू अब नहीं दिख रहा, लगता है सामंथा ने हटा दिया।” दूसरे ने कहा, “क्या ये मेकअप से छुपाया गया है या सच में मिटा दिया?” एक फैन ने भावुक होकर लिखा, “अब तो प्यार की आखिरी निशानी भी चली गई… ये रिश्ता सच में खत्म हो गया।”

क्या है ‘YMC’ टैटू की कहानी?

सामंथा का ये टैटू उनके करियर और निजी जिंदगी दोनों के लिए बेहद खास रहा है। ‘YMC’ का मतलब है ‘Ye Maaya Chesave’, जो सामंथा की डेब्यू फिल्म थी। इस 2010 की सुपरहिट रोमांटिक तेलुगू फिल्म में सामंथा और नागा चैतन्य पहली बार साथ नजर आए थे, और यहीं से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई थी। बाद में दोनों ने साल 2017 में शादी की, और उसी दौरान सामंथा ने अपने नेक पर ‘YMC’ टैटू बनवाया था।