दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता को धमकी देने वाला गिरफ्तार, आरोपी ने कबूला- शराब के नशे में दी थी धमकी

डिजिटल डेस्क- दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी शुक्रवार को दी गयी थी। ये धमकी गाजियाबाद पुलिस के पास PVR टीम के पास आई थी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। धमकी देने वाले आरोपी का नाम श्लोक तिवारी है। आरोपी ने पूछताछ ने परेशान होकर नशे में धमकी देने की बात कबूल की।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को शुक्रवार को ही जान से मारने की धमकी मिली थी। इसके बाद उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई। गाजियाबाद पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को जानकारी दी कि गुरुवार रात करीब 11 बजे पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) में एक अज्ञात कॉलर ने यह धमकी दी।

आरोपी श्लोक तिवारी

धमकी भरा कॉल करने के तुरंत बाद आरोपी ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया। गाजियाबाद पुलिस के डिप्टी कमिश्नर (सिटी) के अनुसार, कॉल के तुरंत बाद फोन बंद हो गया और अब तक चालू नहीं हुआ। गाजियाबाद पुलिस की इंटर-स्टेट कोऑर्डिनेशन सेल ने दिल्ली पुलिस को इस धमकी की सूचना दी।  जांच में सामने आया है कि जिस सिम से धमकी दी गई, उसके मालिक की पहचान कर ली गई है और इसमें टेलीकॉम कंपनी की मदद ली गई।

रिश्तेदार के नाम से रजिस्टर्ड सिम से दी थी धमकी

जांच में यह भी सामने आया है कि श्लोक त्रिपाठी द्वारा इस्तेमाल की गई सिम कार्ड गोरखपुर के पते पर रजिस्टर्ड थी और वह अपने एक रिश्तेदार के नाम पर जारी सिम का उपयोग कर रहा था। इसी सिम का इस्तेमाल कर उसने धमकी भरी कॉल की थी। गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है, जो अब उसे अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं इसके पीछे कोई साजिश या बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी की मानसिक स्थिति, कॉल करने की मंशा और तकनीकी साक्ष्य को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए IPC की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।