KNEWS DESK – साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘राणा नायडू सीजन 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। लेकिन इसी बीच उनका एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वह एयरपोर्ट पर एक महिला से टकरा गए और गुस्से में पैपराजी पर बरसते हुए नजर आए। अब राणा ने इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और बॉलीवुड के पैपराजी कल्चर पर जमकर निशाना साधा है।
“मैंने नहीं बुलाया पैपराजी, क्यों आए मेरी पर्सनल स्पेस में?”
राणा दग्गुबाती ने मीडिया से बात करते हुए साफ किया कि उन्हें पैपराजी कल्चर बिल्कुल पसंद नहीं है। उन्होंने कहा, “मैंने किसी को फोन कर के नहीं बुलाया था। मैं इस सबमें सहज नहीं हूं। ये लोग मेरे घर के बाहर तक आ जाते हैं। मैंने इज्जत से उन्हें मना किया है। एयरपोर्ट तक पहुंचना और पर्सनल स्पेस में घुसना बहुत अनॉइंग है।”
राणा ने आगे कहा कि वो इस तरह की मीडिया कवरेज के आदी नहीं हैं और न ही वो इसका हिस्सा बनना चाहते हैं। उनका साफ कहना है कि किसी ऐसे सेलिब्रिटी को कवर किया जाए जो खुद इसके लिए तैयार हो, न कि जबरन किसी की प्राइवेसी में घुसा जाए।
“गुस्सा फोन गिरने पर नहीं, कैमरों की हरकतों पर आया था”
अपने वायरल वीडियो को लेकर सफाई देते हुए राणा ने कहा, “मुझे गुस्सा इस बात पर नहीं आया कि मेरा फोन गिरा, बल्कि इस पर आया कि कैसे पैपराजी छोटी सी चीज को लेकर भी लगातार रिकॉर्डिंग करते रहे। उन्हें इस बात की भी परवाह नहीं थी कि मैं अनकंफर्टेबल हूं।”
राणा ने बॉलीवुड और टॉलीवुड के पैपराजी कल्चर की तुलना करते हुए कहा कि साउथ इंडस्ट्री में कलाकारों की प्राइवेसी का सम्मान किया जाता है। “हैदराबाद में ऐसा नहीं होता। वहां कैमरे तभी आते हैं जब कोई कार्यक्रम हो या किसी को बुलाया गया हो।”
फैंस ने भी जताई सहमति
राणा दग्गुबाती की यह प्रतिक्रिया सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने भी उनका समर्थन किया है। कई यूजर्स ने लिखा कि किसी की पर्सनल स्पेस में घुसना कभी-कभी न केवल असहज कर देता है, बल्कि सम्मान की सीमाएं भी लांघ जाता है।