बिहारः प्रधानमंत्री मोदी को सरेंडर करने की आदत- राहुल गांधी

डिजिटल डेस्क- सांसद राहुल गांधी इन दिनों बिहार दौरे पर है और जमकर भाजपा पर निशाना साध रहे हैं। राहुल गांधी ने इस एक दिवसीय दौरे पर जनसंवाद का आयोजन कर लोगों को संबोधित किया। बिहार विधानसभा चुनावों से पहले राहुल गांधी बिहार में भाजपा के गढ़ में सेंधमारी कर सरकार बनाने के लिए दौरा कर रहे हैं। नालंदा में राहुल गांधी ने जमकर भाजपा पर निशाना साधा। ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को सरेंडर करने वाला प्रधानमंत्री बताया। राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को लेकर कहा कि ट्रंप ने 11 बार कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सरेंडर करवाया है।

दो मॉडल हैं जातीय जनगणना के

नालंदा में राहुल गांधी जातीय जनगणना पर कहा कि जातीय जनगणना के दो मॉडल हैं, एक बीजेपी का और एक तेलंगाना का। भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के मॉडल में सवाल कुछ अफसरों ने बंद कमरे में तय किए। उन अफसरों में देश की 90% आबादी का कोई प्रतिनिधि नहीं था। आप लोग भ्रम में मत रहिए, ये जो जाति जनगणना कर रहे हैं, वो असली नहीं है। जिस दिन इन्होंने असली जाति जनगणना कर दी, उसी दिन इनकी राजनीति खत्म हो जाएगी।

मैं देश का एक्सरे करना चाहता हूं- राहुल गांधी

राजगीर में संविधान सुरक्षा सम्मेलन करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश की 90% आबादी की सत्ता और फैसलों में कोई भागीदारी नहीं है। मुझे अपने देश की सच्चाई जाननी है, इसलिए मैं देश का एक्स-रे करना चाहता हूं। प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि हिंदुस्तान में जाति नहीं है, तो फिर वे खुद ओबीसी कैसे हो गए? मेरा लक्ष्य है- जातीय जनगणना। मैंने संसद में मोदी जी की आंखों में आंख डालकर कहा कि देश में जाति जनगणना होकर रहेगी।

ट्रंप ने 11 बार कहा है पीएम मोदी से सरेंडर करवाया है

राहुल गांधी ने आगे कहा कि अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से 11 बार कहा कि मैंने मोदी को सरेंडर करवाया, लेकिन प्रधानमंत्री ने कभी उसका जवाब नहीं दिया। आखिर वो क्यों नहीं बोले कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं?