डिजिटल डेस्क- फोन और ईमेल से धमकी देने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जहां कुछ दिनों पूर्व आगरा के ताजमहल और उत्तर प्रदेश के एक विभाग को बम से उड़ाने की धमकी मामला अभी थमा नहीं था, वहीं आज दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को फोन कॉल करके जान से मारने की धमकी दी गई। यह धमकी भरा फोन गाजियाबाद के एक शख्स ने किया था। धमकी देने वाले ने रात करीब 11 बजे PCR पर कॉल करके दी।
धमकी देने के बाद फोन स्विच ऑफ
दरअसल, बीती रात गाजियाबाद पुलिस की पीसीआर पर एक शख्स ने कॉल किया। कॉलर ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद देर रात को ही गाजियाबाद पुलिस से इसकी सूचना उत्तर पश्चिम जिला पुलिस को दी। इस घटना के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने कॉलर को दोबारा कॉल करने की कोशिश की, लेकिन जिस नंबर से कॉल किया गया, वह फिलहाल बंद है। वहीं अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए फिलहाल गाजियाबाद और दिल्ली की पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो सकी
कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। इस व्यक्ति ने कॉल समाप्त करने से पहले एक धमकी दी थी। पुलिस के सूत्रों के अनुसार, जिस नंबर से कॉल की गई थी, वह वर्तमान में बंद है। कॉल करने वाले का पता लगाने के लिए जांच जारी है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है और वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर ध्यान रख रहे हैं।