कुलदीप पंडित- उत्तर प्रदेश क़े बागपत में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया हैं। जिसमे मुर्दों की बस्ती पर जिंदा लोग अब अपना बसेरा बनाने मे लगे हुए हैं, जिसकी शिकायत लेकर आज ग्रामीण डीएम कार्यालय पहुंचे और भू माफियाओं पर कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध रूप से मकान के निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। आपने सुना ओर देखा भी होगा की वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को लेकर अक्सर विवाद होते रहे है, लेकिन इस बार बागपत मे मामला उल्टा ही नजर आ रहा है। वक्फ बोर्ड को जिस भूमि पर कब्जा करने के आरोपों का सामना करना पड़ता है। अब वक्फ बोर्ड खुद भूमाफियाओं का शिकार बन गया है।

विरोध पर देते हैं जान से मारने की धमकी
दरअसल, पूरा मामला बागपत के पुराने कस्बे का है, जहां बागपत क़े पुराना कस्बे में मुस्लिम राजपूत समाज क़े प्राचीन कब्रिस्तान हैं, जिसमें बहुत कब्रें बनी हुई है। इस कब्रिस्तान की भूमि को मान्य न्यायालय ने भी कब्रिस्तान माना हुआ है। लेकिन बावजूद इसके दबंग भू-माफिया इस कब्रिस्तान पर मकान का निर्माण कर रहे हैं। जिसकी शिकायत लेकर मुस्लिम राजपूत समाज के लोग कलक्ट्रेट पर डीएम अस्मिता लाल के पास पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि जब हम कब्रिस्तान में निर्माण कर रहे लोगों का विरोध करते हैं तो हमारे पीछे चाकू छुरी लेकर भागते हैं। हमें जान से मारने की धमकी देते है, कब्रिस्तान की भूमि पर अनाधिकृत कब्जा किया जा रहा है और कब्रिस्तान में स्थित कब्रों को भी खुर्द-बुर्द कर दिया गया है। सैकड़ों राज मिस्त्री कब्रिस्तान की भूमि पर मकान का निर्माण कर रहे है। मकान निर्माण में मसगुल जिंदा लोग मुर्दों की बस्ती में अपनी बस्ती बसाने में लगे हुए हैं। वहीं डीएम ने पूरे मामले की जांच तहसीलदार को देते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है।