KNEWS DESK – टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा इन दिनों अपनी बेटी जियाना के साथ राजस्थान के बीकानेर में रह रही हैं। 2023 में एक्ट्रेस ने पति राजीव सेन से तलाक लिया था और तब से सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है। कुछ यूजर्स ने यहां तक आरोप लगाया कि चारू अपनी बेटी को उसके पिता से मिलने नहीं देतीं और जानबूझकर बेटी को पिता से दूर रख रही हैं। अब चारू ने इन आरोपों पर खुलकर बात की है।
व्लॉग में दी सफाई
चारू असोपा ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने एक यूजर के कमेंट पर रिएक्ट किया। कमेंट में लिखा था कि जब जियाना ने अपने मौसा को गले लगाया, तो उसमें एक “पिता की कमी” झलक रही थी। इस पर चारू ने कहा, “आपने शायद उससे पहले वाला व्लॉग नहीं देखा होगा जिसमें जियाना अपनी मौसी से ठीक उसी तरह गले मिली थी। वो हर उस इंसान को गले लगाती है जिसे वो प्यार करती है और जो उसे लंबे समय बाद मिलता है।”
चारू ने आगे बताया कि जियाना अपने पिता राजीव सेन से लगातार संपर्क में रहती है। “राजीव का कॉल और वीडियो कॉल आता है और मैं बात करवाती हूं। ऐसा नहीं है कि मैंने कोई रोक लगाई है। जब मुंबई में थी तब भी वो जब चाहें आ जाते थे और कई बार रात तक रुकते थे।”
‘मैंने कोई पाबंदी नहीं लगाई’
चारू ने सभी अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, “जिसका जब मन हो, आकर मिल सकता है। मैंने किसी पर कोई पाबंदी नहीं लगाई। तलाक के बावजूद वेकेशन पर साथ गए। अगर किसी ने झूठे इंटरव्यू दे दिए तो उससे सच्चाई नहीं बदलती।”
व्लॉग में चारू ने समाज की सोच पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “औरत पर उंगली उठाना बहुत आसान होता है। औरतें भी दूसरी औरतों पर उंगली उठाने से पीछे नहीं हटतीं। लेकिन अब मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। जिसे जो बोलना है, बोलो।”