KNEWS DESK – बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आशुतोष राणा, जिनकी गिनती इंडस्ट्री के सबसे संजीदा और प्रभावशाली कलाकारों में होती है, इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं। लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि राजनीति में एंट्री को लेकर उड़ रही अटकलें हैं। सोशल मीडिया और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह खबर तेजी से फैल रही थी कि आशुतोष राणा जल्द ही राजनीति में कदम रख सकते हैं। लेकिन अब खुद एक्टर ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट कर दिया है कि वह राजनीति में आने की योजना नहीं बना रहे हैं।
राजनीति पर क्या बोले आशुतोष राणा?
एक इंटरव्यू में जब आशुतोष राणा से पूछा गया कि क्या वह जल्द किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ने जा रहे हैं, तो उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया, “मैं फिलहाल राजनीति में आने के बारे में नहीं सोच रहा हूं। इस दिशा में मेरी कोई प्लानिंग नहीं है। मुझे राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है।”
हालांकि, राजनीति से सीधे दूरी बनाते हुए भी आशुतोष राणा ने लोकतंत्र और नागरिक जिम्मेदारी को लेकर एक गहरी बात कही। उन्होंने कहा, “हम सब राजनीति में हैं क्योंकि हम सब लोकतंत्र में शामिल हैं। हम वोट देते हैं और इसका मतलब हुआ कि हम सब राजनीति का हिस्सा हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि कुछ लोग संसद में होते हैं और कुछ लोग सड़क पर खड़े होकर सिस्टम को जगाते हैं।”
“अगर सड़क जागी रहेगी, तो संसद भी सजी रहेगी”
एक्टर ने जनता की भागीदारी को ही लोकतंत्र की असली ताकत बताया और कहा, “मुझे लगता है कि देश को जागरूक नागरिकों की जरूरत है। अगर सड़क जागी रहेगी, तो संसद भी सजी रहेगी। और यही लोकतंत्र की खूबसूरती है।”
अपनी सोच को साझा करते हुए आशुतोष राणा ने कहा, “मैं कभी कोई प्लानिंग नहीं करता। मैं ऊपरवाले पर भरोसा करता हूं और सिर्फ वर्तमान की सच्चाई में जीता हूं। भविष्य का क्या होगा, ये समय और परिस्थितियां तय करती हैं।”
वर्कफ्रंट
आशुतोष राणा के फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि वह जल्द ही बड़े पर्दे पर दमदार वापसी करने जा रहे हैं। वह ऋतिक रोशन स्टारर एक्शन-थ्रिलर ‘वॉर 2’ में नजर आएंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म में भी उनका किरदार दर्शकों को खूब पसंद आएगा।