KNEWS DESK – साउथ के दिग्गज सुपरस्टार कमल हासन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ठग लाइफ’ आखिरकार 5 जून, गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। कर्नाटक विवाद और बोल्ड सीन्स को लेकर आलोचनाओं के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की है। इस पॉलिटिकल-थ्रिलर ड्रामा में कमल हासन के साथ तृषा कृष्णन की जोड़ी को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
ओपनिंग डे पर 17 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ठग लाइफ’ ने अपने पहले दिन 17 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस आंकड़े ने मेकर्स और ट्रेड एनालिस्ट्स को चौंका दिया है, क्योंकि फिल्म को लेकर शुरूआती रिस्पॉन्स मिला-जुला रहा था। लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा, फिल्म की लोकप्रियता बढ़ती गई और नाइट शो में जबरदस्त ऑक्यूपेंसी देखी गई।
तमिल भाषी राज्यों में फिल्म की ऑक्यूपेंसी 52.06% दर्ज की गई, जिसमें नाइट शोज की ऑक्यूपेंसी सबसे ज्यादा यानी 62.07% तक पहुंची। सुबह के शोज में ऑक्यूपेंसी: 50.66%| दोपहर के शोज में: 50.35%| शाम के शोज में: 45.15% | ये आंकड़े साफ इशारा करते हैं कि फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ से फायदा मिल रहा है।
आलोचनाओं के बीच मिला दर्शकों का प्यार
फिल्म को लेकर कुछ दर्शकों ने कमल हासन और तृषा के बोल्ड सीन पर आपत्ति जताई थी, लेकिन इसकी कहानी, पॉलिटिकल एंगल और कमल हासन की दमदार एक्टिंग ने फैंस को इंप्रेस किया है। खासकर एक्शन और डायलॉग्स की जमकर तारीफ हो रही है।
वीकेंड पर और बढ़ेगा कलेक्शन?
‘ठग लाइफ’ को शुक्रवार और वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ग्रोथ मिलने की उम्मीद है। हालांकि, आज ही रिलीज हो रही अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘हाउसफुल 5’ इसके नॉर्थ इंडिया कलेक्शन पर असर डाल सकती है। कमल हासन की स्टार पावर, वीकेंड बूस्ट, साउथ मार्केट में जबरदस्त क्रेज| ‘हाउसफुल 5’ से सीधी टक्कर, नॉर्थ सर्किट में कम पकड़