KNEWS DESK – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं, जो हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उनका पहला दौरा है। इस दौरे के दौरान वह राज्य को 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस ऐतिहासिक अवसर पर पीएम मोदी दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज चिनाब और भारत के पहले केबल-स्टे रेल ब्रिज अंजी का उद्घाटन करेंगे, जो देश के इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है।
चिनाब ब्रिज: भारतीय इंजीनियरिंग का शिखर
चिनाब नदी पर बना यह आर्च ब्रिज 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जो इसे दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज बनाता है। 1,315 मीटर लंबा यह पुल इस क्षेत्र में भूकंप और तेज हवाओं जैसी तमाम प्राकृतिक आपदाओं का सामना करने में सक्षम है। इसका सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि जम्मू और श्रीनगर के बीच यात्रा पहले से कहीं अधिक तेज, सुरक्षित और सुगम हो जाएगी।
अंजी पुल: देश का पहला केबल-स्टे रेल ब्रिज
अंजी पुल, जो कटरा और श्रीनगर के बीच स्थित है, भारत का पहला केबल-स्टे रेल ब्रिज है। यह चुनौतीपूर्ण भौगोलिक परिस्थितियों में बनाया गया है और रेल संपर्क के लिहाज से यह एक क्रांतिकारी कदम है।
https://x.com/narendramodi/status/1930601937860210921
कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
प्रधानमंत्री मोदी ने श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर और वापसी की दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी रवाना किया। ये ट्रेनें तीर्थयात्रियों, स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को तेज और आरामदायक यात्रा का विकल्प देंगी। वंदे भारत के चलते कटरा से श्रीनगर की यात्रा अब केवल तीन घंटे में पूरी हो सकेगी, जो पहले 8 से 9 घंटे तक लगते थे।
यूएसबीआरएल परियोजना का राष्ट्र को समर्पण
पीएम मोदी ने उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना को भी राष्ट्र को समर्पित किया। यह 272 किलोमीटर लंबी परियोजना 43,780 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई है। इसमें 36 सुरंगें (119 किमी) और 943 पुल शामिल हैं। यह परियोजना कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से हर मौसम में रेल संपर्क से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
प्रधानमंत्री कटरा में 350 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ‘श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस’ की आधारशिला भी रखेंगे। यह रियासी जिले का पहला मेडिकल कॉलेज होगा और क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और पहुंच दोनों को बेहतर बनाएगा।