नीना गुप्ता ने अपना 66वां जन्मदिन किया सेलिब्रेट, बर्थडे आउटफिट पर छिड़ी बहस

KNEWS DESK –  बॉलीवुड की दमदार और बेबाक अदाकारा नीना गुप्ता ने 4 जून को अपना 66वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस खास मौके पर उनकी आने वाली फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ का ट्रेलर भी लॉन्च हुआ, जिससे उनका बर्थडे और भी खास बन गया। ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर नीना गुप्ता ने पूरी स्टारकास्ट के साथ मिलकर केक काटा और जश्न मनाया। लेकिन इस सेलिब्रेशन के बीच उनका आउटफिट सोशल मीडिया यूजर्स के बीच विवाद का विषय बन गया।

बर्थडे पर मेट्रो इन दिनों की टीम के साथ नजर आईं नीना

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में नीना गुप्ता फिल्म की कास्ट — आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, अनुराग बसु और अन्य के साथ बर्थडे केक काटती नजर आईं। नीना ने इस मौके पर बेटी मसाबा गुप्ता के लेबल की एक स्टाइलिश और ट्रेंडी ड्रेस पहनी — गोल्डन ‘बिस्किट ब्रा’ और व्हाइट काफ्तान। उन्होंने अपने को-स्टार्स को केक खिलाया और सभी ने इस लम्हे को खूब एन्जॉय किया।

हालांकि, जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने नीना गुप्ता की ड्रेस को लेकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, “क्या जमाना आ गया है?” जबकि एक अन्य ने तंज कसते हुए कहा, “क्या आप उर्फी जावेद से प्रभावित हैं? अपनी उम्र का ख्याल करें!” वहीं किसी ने रेखा की सादगी का उदाहरण देते हुए नीना की तुलना उनसे कर डाली।

फैंस ने किया सपोर्ट भी

ट्रोलिंग के बीच नीना गुप्ता को उनके फैंस और कई सोशल मीडिया यूजर्स ने सपोर्ट भी किया। उन्होंने नीना की आत्मविश्वास से भरी पर्सनैलिटी और एजलेस स्टाइल की तारीफ करते हुए कहा कि हर उम्र में आत्म-अभिव्यक्ति और स्वतंत्रता जरूरी है। एक फैन ने लिखा, “नीना जी हमेशा से ही रूढ़ियों को तोड़ने वाली रही हैं, और यही बात उन्हें खास बनाती है।”

फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में नज़र आएंगी नीना गुप्ता

वर्कफ्रंट की बात करें तो नीना गुप्ता जल्द ही अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आएंगी। यह फिल्म रिश्तों, इमोशंस और शहरी जिंदगी की जद्दोजहद पर आधारित है। फिल्म में नीना की जोड़ी अभिनेता अनुपम खेर के साथ बनी है। उनके अलावा फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, पंकज कपूर, अली फजल, सारा अली खान, कोंकणा सेन शर्मा और फातिमा सना शेख भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।