अमेरिका में पाकिस्तान की किरकिरी, शशि थरूर ने बिलावल भुट्टो को किया बेनकाब

KNEWS DESK –  आतंकवाद पर पाकिस्तान का दोहरा चेहरा एक बार फिर वैश्विक मंच पर उजागर हो गया है। इस बार कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में अमेरिका पहुंचे भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने न सिर्फ भारत की स्थिति मजबूती से रखी, बल्कि पाकिस्तान को तथ्यों के आईने में शर्मसार कर दिया। वहीं, पाकिस्तान की ओर से भेजे गए पूर्व विदेश मंत्री बिलावल बिलावल America,ज़रदारी अपने बयानों से खुद अपने देश के लिए मुसीबत खड़ी कर बैठे।

भारत सरकार द्वारा अधिकृत इस प्रतिनिधिमंडल में थरूर के साथ मिलिंद देवड़ा भी शामिल थे। थरूर ने पाकिस्तान की कथित आतंकवाद-पीड़ित छवि को तार-तार करते हुए कहा, “वे (पाकिस्तान) खुद को पीड़ित बताते हैं, जबकि हकीकत यह है कि उन्होंने ही आतंक के सांप पाले हैं। हिलेरी क्लिंटन की बात आज भी प्रासंगिक है—आप सांप पालें और उम्मीद करें कि वो सिर्फ आपके पड़ोसी को डसेंगे, ये संभव नहीं।”

बिलावल का बचाव बना पाकिस्तान की मुश्किल

पाकिस्तान ने जवाबी रणनीति के तहत अमेरिका में अपनी छवि सुधारने के लिए बिलावल भुट्टो को भेजा, लेकिन वे उल्टे सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। आतंकवाद के समर्थन में उनके बेतुके बयानों ने न केवल उनकी आलोचना करवाई, बल्कि खुद पाकिस्तान को भी शर्मिंदा किया।

भारत के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य मिलिंद देवड़ा ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक युवा पाकिस्तानी नेता अमेरिका में उन्हीं लोगों का बचाव कर रहा है जिन्होंने उनकी मां (बेनज़ीर भुट्टो) की हत्या की थी।”

पत्रकार के सवाल पर बिलावल झेपे

संयुक्त राष्ट्र में एक प्रेस वार्ता के दौरान बिलावल ने भारत पर मुसलमानों के उत्पीड़न का आरोप लगाया, लेकिन वहां मौजूद एक पत्रकार ने पलटवार करते हुए कहा, “भारतीय सेना की एक मुस्लिम अधिकारी कर्नल कुरैशी खुद युद्ध के समय मीडिया को ब्रीफ कर रही थीं।” इस पर बिलावल कोई जवाब नहीं दे पाए और हकलाते हुए चुप हो गए।

https://x.com/AdityaRajKaul/status/1930039840176759108

ओवैसी और पूर्व राजदूत का भी करारा हमला

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी बिलावल को निशाने पर लिया और कहा, “बेनजीर भुट्टो की हत्या आतंकियों ने की थी और उस जांच को पाकिस्तान ने खुद ठीक से नहीं संभाला। ऐसे में भारत पर आरोप लगाना हास्यास्पद है।”

वहीं अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने कटाक्ष करते हुए कहा, “बिलावल को पाकिस्तान में आतंकवाद पर लगाम लगाने की बात करनी चाहिए – अगर उन्हें फील्ड मार्शलों की अनुमति मिल जाए, या आने वाले सुपर फील्ड मार्शलों की।”