पान सिंह तोमर की पोती ने जेई को जड़े 4 सेकेंड में 7 थप्पड़, वीडियो वायरल

डिजिटल डेस्क- झांसी के बबीना क्षेत्र में स्थित पंजाबी कॉलोनी में स्मार्ट मीटर लगाये जाने के दौरान बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर वैभव कुमार को डकैत पान सिंह तोमर की पोती सपना ने लगातार 7 थप्पड़ जड़ दिये। थप्पड़ मारने के दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जूनियर इंजीनियर वैभव कुमार की शिकायत पर पुलिस ने सपना पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मामला दोपहर करीब 3 बजे के आस पास का है जब अवर अभियन्ता वैभव कुमार रावत बुधवार को घर-घर जाकर स्मार्ट मीटर लगवा रहे थे। इस पर सपना तोमर ने जेई से मीटर न बदलने को कहा। जेई ने बताया कि ये शासन का आदेश है और हर घर का मीटर बदला जाएगा जिसको लेकर उनमें विवाद होने लगा। बताया जाता है कि बातचीत के दौरान ही सपना ने जेई वैभव पर हमला कर दिया। विवाद को बढ़ता देख सपना की मां व अन्य लोगों ने बीच-बचाव करते हुए उन्हें अलग किया और सपना को वापस घर में ले गई।

कौन है पान सिंह तोमर?

सपना तोमर, एक समय के कुख्यात चंबल डकैत पान सिंह तोमर की पौत्री हैं। पान सिंह मुरैना के भिडोसा गांव के रहने वाले थे और जो कि डकैत बन गए थे, जिनकी बाद में पुलिस मुठभेड़ में उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद उनका परिवार झांसी के बबीना में आकर बस गया था. सपना के पिता शिवराम सिंह तोमर सेना में भर्ती हुए थे। डकैत बनने से पूर्व पान सिंह तोमर भारतीय सेना में सिपाही रह चुके हैं और दौड़ प्रतियोगिता में भारत की तरफ से भाग भी लिया है।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

घटना की सूचना तत्काल विभागीय अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद एसडीओ शिव कुमार कुशवाहा सहित ठेकेदार के अन्य कर्मचारी बबीना थाने पहुंचे और लिखित तहरीर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को सपना तोमर पुत्री शिवराम तोमर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 121(1), 132, 115(2), 352, 324(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।