RCB की विजयी परेड के दौरान मची भगदड़, हादसे में 7 लोगों की मौत, कई घायल

डिजिटल डेस्क- आईपीएल के फाइनल में बीती रात जीतने की खुशी में RCB के समर्थकों ने बेंगलुरू स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम में विजयी परेड का आयोजन किया था। इस विजयी परेड में अचानक भगदड़ मच गयी, जिसमे दबकर 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं।

स्टेडियम के गेट नंबर-1 के पास मची भगदड़

बताया जा रहा है कि हादसा स्टेडियम के गेट नंबर-1 के पास हुआ है। स्टेडियम पहुंचने से पहले आरसीबी के खिलाड़ी विधान सभा पहुंचे थे। जहां चीफ मिनिस्टर ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इसके बाद खिलाड़ियों की टीम बस चिन्नास्वामी स्टेडियम के लिए निकली। बता दें कि आरसीबी की इस विक्ट्री परेड को ध्यान में रखते हुए बेंगलुरु में ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई थी।

घायलों को अस्पताल ले जाते लोग

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

इस हादसे में कई लोग घायल हुए, जिन्हें फौरन बॉवरिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के बाहर अभी भी भीड़ जुटी है। पुलिस लोगों से भीड़ न लगाने और इलाके को खाली करने का अनुरोध कर रही है। सोशल मीडिया पर आए वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग गिरते-पड़ते अंदर घुसते हैं, जबकि पीछे से भी भीड़ का दबाव बना रहता है।

18 साल बाद RCB ने जीती है ट्रॉफी

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस चिन्नास्वामी स्टेडियम की दीवारों और बाड़ों पर चढ़ गए। अपनी चैंपियन टीम की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में फैंस स्टेडियम के बाहर भी उमड़ पड़े, जिससे भगदड़ मची और कई लोग घायल हो गए। इस हादसे में 4 लोगों की कुचले जाने से दर्दनाक मौत हो गई। गौरतलब है कि आरसीबी (RCB) ने पूरे 18 साल बाद आईपीएल की पहली ट्रॉफी अपने नाम की है, जिससे कर्नाटक में क्रिकेट फैंस के बीच अलग ही उत्साह देखने को मिला। बीती रात आरसीबी की जीत के बाद बेंगलुरु दिवाली जैसा जश्न देखा गया। बड़ी संख्या में क्रिकेट फैंस सड़कों पर उतर आए और पटाखे फोड़कर जश्न मनाया।