शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का पहला पोस्टर रिलीज, विक्रांत मैसी संग रोमांटिक अंदाज़ में दिखीं एक्ट्रेस

KNEWS DESK –  आख़िरकार इंतजार खत्म हुआ! बॉलीवुड में लंबे समय से चर्चा में रहीं शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मेकर्स ने उनकी पहली फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का पहला पोस्टर जारी कर दिया है। इस फिल्म में शनाया के अपोजिट नजर आएंगे दमदार एक्टर विक्रांत मैसी, जिनकी एक्टिंग हमेशा दर्शकों का दिल जीतती रही है।

पोस्टर में दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

‘आंखों की गुस्ताखियां’ के पोस्टर ने सोशल मीडिया पर आते ही धूम मचा दी है। पोस्टर में शनाया और विक्रांत एक साइड में बैठे हुए नजर आ रहे हैं, जहां दोनों के बीच की केमिस्ट्री काफी इंटेंस और रोमांटिक दिख रही है।

विक्रांत जहां ब्राउन जैकेट में एक कैजुअल और रिलैक्स लुक में दिखाई दे रहे हैं, वहीं शनाया कपूर ने रेड क्रॉप टॉप और साइड स्लिट स्कर्ट पहनकर अपने ग्लैमरस अवतार से सबका ध्यान खींच लिया है। इस डेब्यू में शनाया का स्टाइलिश और बोल्ड लुक उन्हें एक परफेक्ट बी-टाउन एंट्री दिला सकता है।

फिल्म के इस पहले पोस्टर के साथ ही मेकर्स ने टीजर रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। फैंस के उत्साह को देखते हुए फिल्म का टीजर 5 जून को रिलीज किया जाएगा। हालांकि अभी टीजर किस समय आएगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

11 जुलाई को होगी सिनेमाघरों में रिलीज

फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ 11 जुलाई 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। ये फिल्म एक रोमांटिक लव स्टोरी होगी, जिसमें दर्शकों को शनाया और विक्रांत की नई जोड़ी देखने को मिलेगी।

एक ओर जहां शनाया कपूर इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं, वहीं विक्रांत मैसी का नाम इस फिल्म को लेकर पहले से ही चर्चाओं में है। विक्रांत की पिछली फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस और ओटीटी दोनों प्लेटफॉर्म पर शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे इस फिल्म की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।

पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स की ओर से बधाइयों का तांता लग गया है। शनाया के डेब्यू को लेकर जहां लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं, वहीं विक्रांत के साथ उनकी केमिस्ट्री को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है।