सारिका गुप्ता- कानपुर के हैलेट अस्पताल में पान-गुटखा खाना अब लोगो को महंगा पड़ेगा। जी हां, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर संजय काला ने शासन के निर्देश पर अस्पताल में तैनात टैक्स आर्मी मैन को आदेश दिए हैं कि कोई भी नशीला पदार्थ खाते पकड़े जाने या अस्पताल परिसर में बेचते पकड़े जाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करेंऔर उनसे जुर्माना भी वसूलें।

इसी क्रम में मंगलवार दोपहर अस्पताल परिसर में सुरक्षा गार्ड्स ने अभियान चलाया और दर्जनों लोगों की रसीद काटकर उनसे जुर्माना वसूला। बताते चलें कि इस दौरान एक आर्मी मैन ने अस्पताल परिसर में मसाला बेच रहे लोगों को खदेड़ा और उन्हें सख्त हिदायत दी कि अगर दोबारा अस्पताल परिसर के आसपास मसाला बेचते नजर आए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि अस्पताल आने वाले मरीज और तीमारदार अक्सर पान-गुटखा खाकर थूक देते हैं। इससे दीवारों के साथ परिसर में भी गंदगी फैली रहती है। वहीं अब अस्पताल में जगह जगह पोस्टर चस्पा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सुरक्षा कर्मियों के मुताबिक कोई भी पान या गुटखा खाता या थूकता पकड़ा गया तो 200 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा।

लगातार जारी रहेगा अभियान
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय काला ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल परिसर में गुटखा खाकर आने वाले लोगों से हर जगह गंदगी और पान की पीक दीवारें लाल रहती है। ऐसे लोगों को कई बार समझाया गया है और चेतावनी भी जारी की गई है। अब इन लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा और गुटखा खाकर आने वाले और इधर-उधर थूकने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि गुटखाबाजों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और परिसर को नो टौबेको जोन बनाया जाएगा।