RCB की जीत का धनश्री वर्मा ने मनाया जश्न, विराट कोहली को दी जीत की मुबारकबाद

KNEWS DESK –  आईपीएल 2025 का फिनाले जहां एक तरफ Royal Challengers Bangalore (RCB) की ऐतिहासिक जीत के साथ खत्म हुआ, वहीं सोशल मीडिया पर भी इसका उत्साह साफ नजर आ रहा है। RCB ने 17 साल बाद ट्रॉफी उठाई और इस ऐतिहासिक पल को पूरी दुनिया ने जश्न के साथ मनाया। इसी बीच, युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ और डांसर-इंफ्लुएंसर धनश्री वर्मा का रिएक्शन सबसे ज्यादा चर्चा में है।

विराट और RCB को दी बधाई

RCB की जीत के बाद धनश्री वर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें विराट कोहली ट्रॉफी लेकर आगे चलते दिख रहे हैं और उनकी टीम के खिलाड़ी उनके पीछे। इस तस्वीर को शेयर करते हुए धनश्री ने लिखा – “फाइनली, नंबर 18 के लिए 18। विराट कोहली और टीम को बधाई हो!” साथ ही उन्होंने विराट और टीम मेंटोर अजित राममूर्ति को टैग किया और जश्न भरे कई इमोजी का इस्तेमाल किया।

Dhanashree Verma

उनका यह पोस्ट कुछ ही घंटों में वायरल हो गया, और फैंस ने इस पर ढेर सारे रिएक्शन दिए। कई लोगों ने इसे ‘स्पोर्ट्समैन स्पिरिट’ कहा तो कुछ ने इसे उनके पुराने रिश्तों से जोड़कर भी देखा।

चहल की हार पर आरजे महवश की चुप्पी

जहां एक ओर धनश्री सोशल मीडिया पर खुशी से झूमती नजर आईं, वहीं युजवेंद्र चहल की कथित गर्लफ्रेंड आरजे महवश अब तक चुप हैं। आईपीएल के पूरे सीजन में महवश अक्सर चहल और उनकी टीम PBKS को सपोर्ट करते नजर आई थीं। कभी लकी चार्म बताकर, तो कभी मैच प्रेडिक्शन के जरिए उन्होंने लगातार सुर्खियां बटोरीं।

हालांकि, PBKS की हार और चहल के प्रदर्शन के बाद महवश ने सोशल मीडिया पर अब तक कोई पोस्ट नहीं किया है। फैंस उनके रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें टैग करके पूछ भी रहे हैं – “अब आप क्या कहेंगी?”

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं दोनों नाम

RCB की जीत के बाद “धनश्री” और “महवश” दोनों ही नाम ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहे हैं। फैंस इन दोनों के पुराने और नए रिश्तों को लेकर मीम्स और रिएक्शन पोस्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा – “RCB जीती और सोशल मीडिया का असली मैच अब शुरू हुआ है!”