डिजिटल डेस्क- मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में भीषण दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने आनन-फानन में ट्रक के नीचे फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा, जहां 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मामला मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले का है। पुलिस के अनुसार घटना रात करीब 2.30 बजे से 4.00 बजे के बीच हुई। ईको वैन में सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे और राजस्थान से एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। तभी यह हादसा हुआ, जिसने खुशियों को मातम में बदल दिया।
9 में से 8 मृतक एक ही गांव के निवासी
हादसे में मृत 9 लोगों में से 8 लोग थांदला के पास स्थित शिवगढ़ महुदा गांव के रहने वाले थे। सभी लोग एक ही शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। पूरी रात खुशी में डूबे इस परिवार की सुबह की पहली किरण कभी नहीं आई। हादसे ने गांव में शोक की लहर दौड़ा दी।
सभी मृतक एक ही परिवार के
जानकारी के मुताबिक हादसे में मरने वाले एक ही परिवार के लोग बताए जा रहे हैं, जो रात को एक शादी समारोह से लौट रहे थे। झाबुआ के पुलिस कप्तान पद्मविलोचन शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसा उस समय हुआ जब सीमेंट से लदा एक ट्रक मेघनगर तहसील के अंतर्गत संजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अस्थायी सड़क से निर्माणाधीन रेल ओवर ब्रिज को पार कर रहा था. तभी अचानक ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह पास से गुजर रही कार पर पलट गया।
मृतकों की हुई पहचान
1.मुकेश पिता गोपाल खपेड़ उम्र 40 साल निवासी शिवगढ़ महुड़ा
2. श्रीमती अकली पति सोमला परमार उम्र 35 साल निवासी देवीगढ़
3. विनोद पिता मुकेश खपेड़ उम्र 16 साल निवासी शिवगढ़ महुड़ा
4. कुमारी पायल पिता मुकेश खपेड़ उम्र 12 साल निवासी शिवगढ़ महुड़ा
5. श्रीमती मडीबाई पति भारु बामनिया उम्र 38 साल निवासी शिवगढ़ महुड़ा
6. विजय पिता भारु बामनिया उम 14 साल निवासी शिवगढ़ महुड़ा
7. कुमारी कान्ता पिता भारु बामनिया उम्र 14 साल निवासी शिवगढ़ महुड़ा
8. रागनी पिता रामचंद बामनिया उम 9 साल निवासी शिवगढ़ महुड़ा
9. श्रीमती शवलीबाई पति मुकेश खपेड़ उम्र 35 साल निवासी शिवगढ़ महुड़ा